छपरा: हाल ही के दिनों में देश में नोटबंदी के बाद सरकार के द्वारा लोगों को कैशलेस लेनदेन करने के लिए जागरूक किया गया. जिसके बाद छोटे से लेकर बड़े दुकानदारों ने भी अपनाया था. लेकिन अब वह कार्ड से पेमेंट लेने से कतरा रहे है. दुकानदारों द्वारा नए नए तरीके अपनाकर ग्राहकों को कार्ड से पेमेंट लेने की बजाय नगद में छूट का प्रलोभन दिया जा रहा है.fb

होली में खरीदारी करने निकले तरुण, मुकेश जैसे ग्राहकों ने बताया कि दुकानदार द्वारा कार्ड से पेमेंट लेने में आनाकानी की गयी. यही नहीं कैश पेमेंट पर छूट देने और कार्ड से पेमेंट करने पर कोई छूट नहीं देने की बात कही जा रही है. साथ ही इससे सरकार को टैक्स को भी चुराने का जुगाड़ लगाया जा रहा है.

बाजार में व्यापारियों के द्वारा ऐसा किये जाने से ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वही सरकार के कैशलेस मुहीम में भी बाधा आ रही है.

छपरा: सारण जिला फुटबॉल संघ द्वारा आगामी 19 मार्च से नीलिमा बसु फुटबॉल नॉक आउट टूर्नामेंट 2016-2017 के क्वार्टर फाइनल मैच का आयोजन किया जा रहा है. स्थानीय राजेंद्र महाविद्यालय खेल परिषर में आयोजित इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल की जानकारी देते हुए संघ के महासचिव उदित राय ने बताया कि आगामी 19 मार्च को मलखचक और परसा, 20 मार्च को मशरख और सेमना, 21 मार्च को राजेंद्र कॉलेज और नैनी, 22 मार्च को जलालपुर और टेकनिवास के बीच खेला जाएगा.

क्वार्टर फाइनल में विजेता टीम का पहला सेमी फाइनल मैच 23 मार्च और दूसरा सेमीफाइनल मैच 24 मार्च को खेला जायेगा. प्रतिदिन का मैच 2:30 बजे दोपहर से खेला जायेगा.

हमारे पाठकों को उनके शहर से जोड़े रखने की अपनी संकल्पना में हम प्रत्येक पर्व, त्योहार में तस्वीरों के माध्यम से उन्हें अपने लोगों से जुड़ने का मौका देते है. ऐसे में रंगों के त्योहार होली के अवसर पर देश, दुनिया में रहने वाले हमारे सम्मानित पाठकों ने हमें अपनी बेहतरीन तस्वीरें भेजे है.

आइये देखे तस्वीरों को…

 

अलोक सिंह, कोलकाता
अलोक सिंह, कोलकाता
विशाल सिंह राठौर
विशाल सिंह राठौर, छपरा 
डॉ कमलेश
डॉ कमलेश, पटना 
सुमित सिंह चौहान
सुमित सिंह चौहान
received_1104784169553077
कुमार राज, छपरा
धर्मेन्द्र रस्तोगी
धर्मेन्द्र रस्तोगी, भगवानपुर, सिवान 
नवीन सिंह परमार, सिवान
नवीन सिंह परमार, सिवान
नवीन सिंह परमार, सिवान
नवीन सिंह परमार, सिवान
अमित राजपूत
अमित राजपूत

received_802922983185917

अमित राज
अमित राज

 

अमित आर्यन
अमित आर्यन
रंधीर सिंह
रंधीर सिंह
सोनू ओझा
सोनू ओझा
अली मिर्ज़ा
अली मिर्ज़ा
अली मिर्ज़ा
अली मिर्ज़ा
शेखर कुमार सिंह, मशरख
शेखर कुमार सिंह, मशरख

received_602302953259231 received_691157814359175

धर्मेन्द्र रस्तोगी
धर्मेन्द्र रस्तोगी
रवि राज
रवि राज
अक्षय रंजन
अक्षय रंजन
मनीष कुमार ओझा
मनीष कुमार ओझा

12901273_879140758874946_3962478569414054171_o

राहुल राज अपने दोस्तों के साथ
राहुल राज अपने दोस्तों के साथ

 

 

छपरा टुडे
छपरा टुडे
डॉ कमलेश
डॉ कमलेश
आदित्य भास्कर
आदित्य भास्कर
विक्की कुमार, जोगीनिया कोठी
विक्की कुमार, जोगीनिया कोठी
राजीव
राजीव
धर्मेन्द्र रस्तोगी
धर्मेन्द्र रस्तोगी
चन्दन सिंह
चन्दन सिंह
चन्दन सिंह
चन्दन सिंह
सोनू ओझा
सोनू ओझा
अनुराग, राजस्थान
अनुराग, राजस्थान

received_995025790584661 received_995026163917957

अलोक सिंह, कोलकाता
अलोक सिंह, कोलकाता
अक्षय किशोर अपने फ्रेंड के साथ
अक्षय किशोर अपने फ्रेंड के साथ
रवि ननद कुमार
रवि ननद कुमार
सौरभ सिंघानिया
सौरभ सिंघानिया

received_970848212999798

सुमित सिंह चौहान
सुमित सिंह चौहान

received_995025903917983

आकश कुमार
आकश कुमार
कुमार राज, छपरा
कुमार राज, छपरा
रोहित सिंह परमार, सिवान
रोहित सिंह परमार, सिवान

received_1724835444465341

अभिषेक गुप्ता, छपरा
अभिषेक गुप्ता, छपरा
विजय कुमार सिंह
विजय कुमार सिंह
राजीव सिंह अपने पुरे परिवार के साथ
राजीव सिंह अपने पुरे परिवार के साथ
प्रकाश गुप्ता, अहमदाबाद
प्रकाश गुप्ता, अहमदाबाद

received_1522813694686600

राठौर प्रेम सिंह
राठौर प्रेम सिंह

received_1724835444465341

अभिषेक गुप्ता, छपरा
अभिषेक गुप्ता, छपरा

 

 

 

छपरा: छपरा जंक्शन के नंबर एक नंबर प्लेटफार्म को लगभग 50 दिनों बाद एक बार फिर से ट्रेनों की आवाजाही के लिए शुरू कर दिया गया है.

वाराणसी मंडल के “ए” श्रेणी में शुमार छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक को रेलवे यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वाशेबुल एप्रन के निर्माण कार्य के वजह से इस प्लेटफार्म को ट्रेनों की आवाजाही के लिए 50 दिनों के लिए बंद करना पड़ा था.

शनिवार को नंबर एक प्लेटफार्म से आम्रपाली एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस और पुणे-दरभंगा, बरौनी ग्वालियर समेत कई ट्रेनों का आगमन और प्रस्थान हुआ.

निर्माण कार्य पूरा होने के बाद नंबर एक प्लेटफार्म की रौनक भी बढ़ गयी है और ट्रेनों की आवाजाही शुरू होने के बाद से यहाँ यात्रियों की भीड़ भी बढ़ गयी है.

स्टालों पर पड़ा था बुरा असर:

प्लेटफार्म के बंद होने से यहाँ लगने वाले बुक स्टाल, व खाने पीने की चीजों को बेचने वालों के व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा था. इसके चालू होने के बाद इनके चेहरे पर भी खुसी देखी जा रही है.

होली के बाद इस प्लेटफार्म पर ग्रेनाइट लगाने का भी कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से द्विवार्षिक निर्वाचन 2017 शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुआ. निवार्ची पदाधिकारी 03-सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र सह आयुक्त सारण प्रमंडल नर्मदेश्वर लाल ने बताया कि सारण, मोतीहारी, बेतिया, सीवान एवं गोपालगंज स्थित सभी मतदान केन्द्रों पर चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ.

आयुक्त ने बताया कि 03-सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 65 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें सारण ने 62.44 प्रतिशत, मोतीहारी 78.02, बेतिया 65 प्रतिशत, सीवान 61.82 प्रतिशत एवं गोपालगंज में 59.75 प्रतिशत मतदान हुआ.

आयुक्त ने बताया कि सुबह 8 बजे से ही लगातार वेबकास्टिंग के माध्यम से सारण, गोपालगंज, सीवान, मोतीहारी एवं बेतिया जिले के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते रहें. उन्होंने कहा कि सारण स्थित सारण स्नातक निर्वाचन केन्द्र संख्या 79क, 79ख, 79ग एवं 79 घ का मतदान केन्द्र पर जाकर हो रहे मतदान का निरीक्षण किया. 79घ पर स्थित मतदान केन्द्र पर पीठासीन पदाधिकारी को मतदान के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

इसे भी पढ़े मतपेटी में बंद हुई प्रत्याशियों की किश्मत, 15 को होगी मतगणना

इसे भी पढ़े पहली बार वोटर बने स्नातकों में दिखा उत्साह

छपरा (संतोष कुमार ‘बंटी’): वास्तव में हमारा शहर छपरा अब बदल रहा हैं. धीरे धीरे ही सही लेकिन अपना शहर छपरा बदल रहा हैं. कल तक जहाँ लोग असामाजिक तत्वों के डर से जाते नही थे वह जगह अब रौशनी से जगमगा रही हैं. भय, लूट और अँधेरे में  लिपटी इन जगहों पर आज लोगों की भीड़ सुकून के लिए पहुँच रही है. shishu park

पुरे दिन जीवन की भाग दौड़ के बाद सेहत, सुकून और अध्यात्म तीनों का संगम यह स्थान लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. शहर के एकमात्र पार्क जो मुख्य रूप से शिशु के लिए बना था अब हर उम्र का पसंदीदा बनता जा रहा हैं.

इसे भी पढ़ेरौशनी से जगमगा उठा शहर का पहला फ्लाईओवर

सीमित संसाधनों के बावजूद सभी यहाँ मन की शांति के लिए पहुँचते हैं. शहर के बीचों बीच पुननिर्माणाधीन इस पार्क की तस्वीर बदल रही हैं. पार्क के सरोवर की साफ़ सफाई और घाट के निर्माण के बाद अब इस पार्क को और भी सुसज्जित बनाया जा रहा हैं.

पार्क के चारों दिशाओं में आकर्षक लाइटिंग लगाई जा रही है. जिससे रात में भी लोग इस पार्क में टहलने का आनंद प्राप्त कर सकें. 150 से अधिक की संख्या में लगाई जा रही यह लाइटिंग लैंप काफी आकर्षक दिख रही हैं. rajendra sarovar 2

वही शहर के राजेंद्र सरोवर में लाइटिंग लैंप लगाने का काम जारी हैं. यहाँ भी लोग टहलने, व्यायाम करने पहुंचते है. अब यहाँ आने वालों को रात में भी टहलने में कोई परेशानी नहीं होगी.  इसके साथ ही शिशु पार्क में भी लाइट लगाने का काम किया जा रहा है.

छपरा: शहर का एकमात्र व्यवसायिक केंद्र इन दिनों हादसों के इंतज़ार में है. धीरे-धीरे मार्केट में बना छज्जा टूटकर गिर रहा है. जिसके कारण खरीददारी से लेकर दुकानदार सभी परेशान है. लेकिन नगर परिषद पूरी तरह मौन है.

टूट-टूटकर गिर रही छत को लेकर मार्केट के दुकानदारों द्वारा प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए कई बार पत्राचार तथा मिलकर आग्रह किया गया. लेकिन हालात जस के तस बने हुए है.

अब आलम यह है कि दुकानदार इस बात से चिंतित है कि अगर बड़ी घटनाएं घटी तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. कई दुकानदारों ने तो अपनी दुकान की छत का स्वयं के खर्च से मरम्मती कराई है, लेकिन नगर परिषद् द्वारा सुविधा तो नदारद है लेकिन दुकान किराये में 10 प्रतिशत की वृद्धि नियमित रूप से जरूर की जाती है.

टूट टूट कर गिर रही छत
दुकानदार अपने व्यवसाय और ग्राहकों को लेकर काफी चिंतित है. टूट टूट कर गिर रही छतों को लेकर हथुआ मार्केट के कपड़ा दुकानदार राजू अग्रवाल ने बताया कि हथुआ मार्केट शहर की शान है बावजूद इसे ठीक रखने की बजाय प्रशासन ने इसके हाल पर छोड़ दिया है. मार्केट के प्रथम भाग में 32 दुकानें है. प्रथम तल से लेकर द्वितीय ताल की छत धीरे धीरे टूटकर गिर रही है. जिसके कारण कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. नगर परिषद प्रतिवर्ष नियमित रूप से 10 प्रतिशत किराये में वृद्धि करता है.

नहीं है शौचालय की व्यवस्था
सुविधा के नाम पर इस मार्केट में साफ सफाई तो दूर की बात है. एक शौचालय और पेशाब घर भी नही है. जिससे की यहाँ आने वाले ग्राहकों को सुविधा मिल सके.

राजू अग्रवाल ने बताया कि मार्केट के नक़्शे में बाहरी तरफ से दोनो तरफ सीढ़ी बनाई जानी थी. जिससे ऊपर के दुकानदारों को लाभ होता लेकिन सीढ़ियों को नही बनाया गया.

छपरा: राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर जल्द ही यात्रा और सुगम हो जाएगी. इस राजमार्ग की सूरत बदलेगी गाड़ियां फर्राटे मारकर दौड़ेंगी. जिससे विकास को रफ़्तार मिलेगी.

केंद्रीय कौशल एवं उद्यमिता मंत्री सह छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने पहल पर एनएच-19 के उन्नयन कार्य के लंबित राशि की स्वीकृति प्रदान कराई है. पूर्व के संप्रग सरकार द्वारा राशि नहीं देने पर एनएच-19 की चार लेन वाली परियोजना लंबित हो गई थी. जिसके कारण इस राजमार्ग पर यात्रा करना कष्टदायक साबित हो रहा था. इसे देखते हुए केंद्रीय मंत्री श्री रूडी ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नीतीश गडकरी से मिलकर एनएच के लिए 382.94 करोड़ राशि की स्वीकृति दिलाई है. जिसकी पहली किश्त 42 करोड़ रुपये जारी कर दी गई है ताकि परियोजना को ससमय जून 2018 में पूरा कर लिया जाए.
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने आश्वासन दिया है कि इसके लिए राशि की कमी नहीं होगी.

छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी के कार्यालय द्वारा शुक्रवार को प्रेस बयान जारी कर बताया गया कि केंद्रीय कौशल विकास मंत्री ने पिछले दिनों पटना में राज्य के परिवहन मंत्री से भी मुलाकात कर इस संबंध में राज्य सरकार से भी पहल करने की बात कही है. बयान में कहा गया है कि श्री रूडी द्वारा छपरा के विकास के लिए नई-नई परियोजनाओं को लाया जा रहा है. केन्द्र सरकार बिहार के चंहुमुखी विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के विकास के लिए कटिबद्ध हैं.

उन्होंने कहा कि इस सड़क के उन्नयन से प्रमंडलीय मुख्यालय को पटना से जोड़ने वाले इस पथ का महत्व और बढ़ जाएगा जब सोनपुर-दीघा, आरा-छपरा सड़क पुल चालू हो जाएगा. इससे हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र का भी विकास होगा और यहां के स्थानीय लोगों के आर्थिक और सामाजिक पिछड़ेपन से भी छुटकारा मिलेगी. साथ ही कृषि उत्पाद को बिहार के साथ-साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश का भी विस्तृत बाजार उपलब्ध हो सकेगा.

File Photo

 

छपरा: लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने शुक्रवार को स्थानीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि जिले में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक कार्यकर्ताओं को एक जुट करते हुए उन्हें जिम्मेवारी दी जा रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निर्देश के अनुसार प्रतेक बूथ पर दस यूथ के हिसाब से कार्यकर्ताओं को जागरूक करते हुए उन्हें पार्टी से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रशांत कुमार सिंह को छपरा नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीँ स्नातक निर्वाचन चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह के पक्ष में वोटरों को गोलबंद करने में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता जुटे हुए है. इस अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष योगेन्द्र राम, राजू मिश्रा, धीरज सिंह, राजू तिवारी समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके 66वें जन्मदिवस पर बधाई दी. मोदी ने एक ट्वीट किया, ‘श्री नीतीश कुमार से बात की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। ईश्वर उन्हें लंबी आयु एवं अच्छा स्वास्थ्य दे।’.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्म एक मार्च 1951 को हुआ था. मोदी एवं कुमार ने बिहार में एक हालिया समारोह में एक दूसरे की प्रशंसा की थी. इससे पहले दोनों के बीच संबंध कुछ खास अच्छे नहीं थे. उल्लेखनीय है कि कुमार नोटबंदी का समर्थन करने वाले ऐसे एकमात्र मुख्यमंत्री थे जो राजग का हिस्सा नहीं हैं.

छपरा: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की युवा इकाई युवा लोक समता के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार छपरा पहुँचे राहुल कुमार सिंह का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य अभिनन्दन किया गया.

नगर परिषद् के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में युवा लोक समता और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.

कार्यक्रम के प्रारंभ में रालोसपा के जिलाध्यक्ष अशोक कुशवाहा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह और रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव जहाँगीर खान को अंग वस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया. 6ac86b54-5c71-40ee-9ba0-92d0d39dadd3

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के द्वारा जो जिम्मेवारी दी गयी है उस पर खड़ा उतरने का हर संभव प्रयास करूँगा. उन्होंने कहा कि जिले में छात्रों की स्थिति दयनीय हैं. पुरे प्रमंडल क्षेत्र के छात्र विवि की लापरवाही और उदासीनता से त्रस्त हैं. दिन प्रतिदिन उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है. युवा लोक समता पार्टी इसे कतई बर्दास्त नही करेगी.छात्र और युवाओं की समस्या को लेकर सड़क से लेकर वरीय नेताओं की मदद से सदन तक लड़ने के लिये मैं हमेशा तैयार रहूँगा.

उन्होंने कहा कि छपरा मेरी जन्मभूमि है और यहाँ के युवा मेरे भाई की तरह है. अपने भाइयों के लिए हर समय उपस्थित हूँ.
 

 
aae04272-dd94-4879-bec2-a406db8f01e3प्रधान महासचिव जहाँगीर खान ने कहा कि युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार मिले यह उनका हक है लेकिन वर्तमान में राज्य की क्या दशा है यह सबको पता है. बिना पढ़ें टॉपर और मिलीभगत से अब नौकरी भी मिल रही है. यह इस राज्य का दुर्भाग्य है जहाँ से अधिसंख्य विभूति ने पूरे देश में अपना परचम लहराया वहां इस तरह के कार्य हो रहे हैं. अधिकारी से लेकर नेताओं के नाम धीरें-धीरें उजागर हो रहे हैं.
सरकार की साख शिक्षा और रोजगार के प्रति गिर चुकी हैं. उन्होंने कहा कि गिरती प्रशासनिक साख और लचर विधि व्यवस्था को लेकर सरकार को जिम्मेवारी लेनी चाहिए.

 

लोक समता युवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने राहुल कुमार सिंह, अभिनंदन समारोह आज

वही रालोसपा के जिलाध्यक्ष अशोक कुशवाहा ने कहा कि छात्रों का भविष्य इस पुरे प्रमंडल में विवि के कारण अधर में हैं. जिसे अविलंब दूर करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जायेगा.

इस मौके पर प्रवक्ता प्रद्युम्न सिंह, हिमांशु पटेल समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.  

 

छपरा: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के युवा लोक समता का राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह को मनोनित किया गया है. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री भारत सरकार उपेंद्र कुशवाहा के निर्देश पर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राम बिहारी सिंह ने राहुल कुमार सिंह को मनोनित किया है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि जो जिम्मेवारी दी गयी है उसपर शत प्रतिशत खड़ा उतरूगा. श्री सिंह ने बताया कि छात्र की समस्या का निवारण कर वह पार्टी को गति प्रदान करेंगे.

अभिनन्दन समारोह का होगा आयोजन 

युवा लोक समता द्वारा रविवार को अभिनन्दन किया जायेगा नगर परिषद सभागार में आयोजित इस अभिनन्दन समारोह की जानकारी देते हुए सारण जिला अध्यक्ष अंजन कुमार पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह सड़क मार्ग से छपरा पहुंचेंगे. सारण में प्रवेश के साथ सोनपुर में भव्य स्वागत किया जायेगा. जिले के दर्जनों स्थानों पर अध्यक्ष के स्वागत में तोरण द्वार बनाये गए है.

वही रालोसपा के जिलाध्यक्ष अशोक कुशवाहा ने बताया कि अभिनन्दन समारोह में राष्ट्रीय और प्रवेश स्तर के कई नेता मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि प्रधान महासचिव राम बहादुर सिंह, बंगाल प्रभारी जहाँगीर खान, प्रवक्ता प्रद्युम्न सिंह, हिमांशु पटेल मौजूद रहेंगे.