मतपेटी में बंद हुई प्रत्याशियों की किश्मत, 15 को होगी मतगणना

मतपेटी में बंद हुई प्रत्याशियों की किश्मत, 15 को होगी मतगणना

छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मतगणना के लिए शहर में 7 बूथ बनाये गए थे. जहाँ मतदाताओं ने मतदान किया.

मतदान को लेकर दिखा उत्साह

स्नातक निर्वाचन चुनाव में इस बार वोटरों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. वोटिंग करने के लिए मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुँचने लगे थे. मतदाताओं की भीड़ शाम 4 बजे मतदान समाप्त होने के बाद भी जमी थी. हालांकि कुछ लोग 4 बजे के बाद भी पहुंचे जिन्हें वोट देने से वंचित होना पड़ा.

बूथों का आयुक्त, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

मतदान शुरू होने के साथ ही आयुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी नर्मदेश्वर लाल, जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बूथों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.

जिलाधिकारी ने किया मतदान

 dm vote

जिलाधिकारी दीपक आनंद ने सदर अनुमंडल कार्यालय स्थित बूथ पर अपना मतदान किया.

इन प्रत्याशियों की किश्मत मतपेटी में हुई बंद

1. महाचन्द्र प्रसाद सिंह, राजग
2. वीरेन्द्र नारायण यादव, जदयू
3. परवेज आलम, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
4. ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी, निर्दलीय
5. अनिल कुमार प्रसाद, निर्दलीय
6. अतुल कुमार तिवारी, निर्दलीय
7. अविनाश कुमार पाण्डेय, निर्दलीय
8. दिनेश कुमार सिंह, निर्दलीय
9. इं. जयप्रकाश सिंह, निर्दलीय
10. लालू प्रसाद यादव, निर्दलीय
11. सुधीर कुमार सिंह, निर्दलीय
12. अभय कुमार निर्दलीय
13. अभिनव श्रीवास्तव, निर्दलीय
14. कुमार संतोष, निर्दलीय
15. मोo हारूण, निर्दलीय
16. सब्बीर अहमद, निर्दलीय
17. संतोष कुमार निर्दलीय
18. सतेन्द्र प्रताप सिंह, निर्दलीय

15 मार्च को होगी मतगणना

सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए हुई वोटिंग के बाद मतपेटियों को आयुक्त कार्यालय में बने बज्र गृह में रखा गया है. मतगणना 15 मार्च को होगी.

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें