छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से द्विवार्षिक निर्वाचन 2017 शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुआ. निवार्ची पदाधिकारी 03-सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र सह आयुक्त सारण प्रमंडल नर्मदेश्वर लाल ने बताया कि सारण, मोतीहारी, बेतिया, सीवान एवं गोपालगंज स्थित सभी मतदान केन्द्रों पर चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ.
आयुक्त ने बताया कि 03-सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 65 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें सारण ने 62.44 प्रतिशत, मोतीहारी 78.02, बेतिया 65 प्रतिशत, सीवान 61.82 प्रतिशत एवं गोपालगंज में 59.75 प्रतिशत मतदान हुआ.
आयुक्त ने बताया कि सुबह 8 बजे से ही लगातार वेबकास्टिंग के माध्यम से सारण, गोपालगंज, सीवान, मोतीहारी एवं बेतिया जिले के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते रहें. उन्होंने कहा कि सारण स्थित सारण स्नातक निर्वाचन केन्द्र संख्या 79क, 79ख, 79ग एवं 79 घ का मतदान केन्द्र पर जाकर हो रहे मतदान का निरीक्षण किया. 79घ पर स्थित मतदान केन्द्र पर पीठासीन पदाधिकारी को मतदान के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
इसे भी पढ़े मतपेटी में बंद हुई प्रत्याशियों की किश्मत, 15 को होगी मतगणना
इसे भी पढ़े पहली बार वोटर बने स्नातकों में दिखा उत्साह