छपरा: शहर के पहले फ्लाईओवर पर लगे लाइट जब शनिवार की शाम जली तो फ्लाईओवर रौशनी से जगमगा उठा. जब से फ्लाईओवर का निर्माण हुआ है उस पर लगी लाइट पहली बार जली है.
आपको बता दें कि विगत दिनों जिलाधिकारी दीपक आनंद ने फ्लाईओवर पर लगे लाइट को जल्द ठीक कर चालू करने का निर्देश सम्बंधित विभाग को दिया था.
बताते चलें कि शहर के इस फ्लाईओवर पर पिछले पांच छः माह से गाड़ियाँ दौड़ रही है. इस फ्लाईओवर के बनने से घंटों का सफ़र अब मिनटों में तय होता है. फ्लाईओवर के बनने के पहले ढाला पर घंटों जाम का सामना करना पड़ता था.
A valid URL was not provided.