Chhapra (Team ChhapraToday.com): नवरात्र को लेकर इन दिनों शहर में तैयारियां जोरो पर है. पूजा समितियों के द्वारा अपने अपने पूजा पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

शहर में किस पूजा समिति के द्वारा कैसा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है और इसकी क्या विशेषता है इसे लेकर सभी उत्सुक रहते है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आये है शहर के प्रमुख पंडालों की जानकारी.

शहर के किस पूजा पंडाल के द्वारा इस वर्ष क्या नया किया जा रहा है. इसे लेकर हमारी टीम ने सभी पूजा पंडालों का दौरा किया और आप तक सूचना पहुँचाने की कोशिश की है.

यहाँ देखे

नगरपालिका चौक

कोलकाता के मंदिर में विराजमान होगी नगरपालिका चौक की माँ दुर्गा की प्रतिमा

सलेमपुर चौक

कोलकाता के गौरी मठ में स्थापित होगी सलेमपुर चौक की माँ दुर्गा

गाँधी चौक

गाँधी चौक कुछ ऐसा दिखेगा पंडाल, नाव पर सवार माँ की प्रतिमा होगी आकर्षण का केंद्र

तेलपा टेम्पो स्टैंड 

कुछ ऐसा दिखेगा तेलपा स्टैंड में बन रहा भव्य पंडाल

छपरा: नीरा उत्पाद से संबंधित उच्च स्तरीय बैठक में जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने जिला उद्योग केन्द्र, जीविका एवं उत्पाद विभाग के अधिकारियों एवं जिले के हर क्षेत्र से आये हुये नीरा उत्पादको को संबोधित किया.

जिलाधिकारी ने कहा कि नीरा रोजगार का महत्वपूर्ण साधन बनने जा रहा है. यह स्वास्थ्य के लिए भी उतम है. ताड़ी की जगह नीरा आ जाने से रोजगार की दिशा बदल गयी है, परंतु इससे जुड़े समुदाय को किसी प्रकार की आर्थिक क्षति नहीं हुयी है बल्कि ताड़ एवं इसके विभिन्न उत्पाद के प्रयोग से उनके आर्थिक स्तर को और भी ऊँचा किया जा रहा है. इसलिए आवश्यक है कि यह समुदाय नीरा की बिक्री जिविका के माध्यम से ही करें.

उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिदिन 10 हजार लीटर नीरा उत्पादन की संभावनाएं है, जबकि बहुत कम नीरा का उत्पादन हो रहा है. सरकार द्वारा नीरा का मूल्य प्रति लीटर 25 रूपया निर्धारित किया गया है, जबकि जिविका द्वारा सारण जिले में प्रति लीटर 30 रूपया नीरा का मूल्य उपलब्ध कराया जा रहा है. नीरा से बने गुड़ का मूल्य 150 रूपया प्रति किलो है.

जिलाधिकारी ने सभी नीरा उत्पादको को चेतावनी दी कि ताड़ी का उत्पादन, बिक्रय एवं सेवन तीनो अवैध है, साथ ही इससे सामाजिक समस्या के साथ-साथ कानूनी समस्या भी उत्पन्न होती है. इसलिए जरूरी है कि इस समुदाय से जुड़े लोग अपने हित के साथ-साथ ऐसा कोई काम न करें, जिससे प्रशासन को उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी पड़े. जिला प्रशासन द्वारा अवैध ताड़ी बिक्री के विरूद्ध अभियान जारी है तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग को लगातार छापेमारी करने का आदेश दिया गया है.

बैठक में जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, कम्फेड के पदाधिकारी एम०के० चौरसिया सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

सीवान: पत्रकारिता के क्षेत्र में डिजिटल मीडिया के बढ़ते कदम को लेकर स्थानीय अधिवक्ता सभागार में डिजिटल मीडिया कॉन्क्लेव 2016 का आयोजन किया गया. इंडो-गल्फ सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन आख़र के संपादक संजय कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, रविंद्र पाठक, अभिमन्यु सिंह, नन्द प्रसाद सिंह, राकेश कुमार सिंह, सरवर जमाल ने दीप प्रज्वलित कर किया.

अपने संबोधन में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष नन्द प्रसाद चौहान ने कहा कि सशक्त युग में आधुनिकता की आवश्यकता है और डिजिटल मिडिया इसका उदाहरण है. कम समय में यह मिडिया क्षेत्र काफी बुलंदियों पर है. आज सभी जगहों पर डिजिटल बनने की सलाह दी जा रही है जिससे देश आगे बढ़ेगा.उन्होंने सोशल माध्यमो के जरिये सकारात्मकता को बढ़ावा देने तथा नकारत्मकता को दरकिनार करने का आह्वान किया. digit

वही बीजेपी जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने कहा कि वर्त्तमान समय में डिजिटल मिडिया एक सशक्त माध्यम बन गया है. खबरों को त्वरित रूप से प्रसारित करने की बदौलत आज डिजिटल मीडिया अपने इस मुकाम पर है. हालांकि कभी दुष्परिणाम भी निकलता है लेकिन इसके लिए सकारात्मक पहल कर लोगों की लाभ के लिए प्रयोग किया जा सके.

वही पूर्व विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में संघर्ष की लड़ाई होती है और उस समय जो अपनी पहचान बना लेते है वो आखिरी समय तक काबिज़ रहते है. डिजिटल मिडीया खबरों को तेजी से जन जन तक पहुँचाने का माध्यम बनता जा रहा है. उन्होंने दूसरे देशों के विकास से समन्वय करते हुए कहा कि डिजिटल रूप से विकसित देश आज विकाशील है.उन्होंने कहा कि अच्छे कार्यो की हमेशा सराहना होनी चाहिए चाहे वह देश की हो या प्रदेश की.

digit2
कॉन्क्लेव को संबोधित करते छपरा टुडे डॉट कॉम के संपादक सुरभित दत्त

इसके अलावे कार्यक्रम को चम्पारण न्यूज वेब पोर्टल के प्रबंध संपादक अतुल कश्यप, छपरा टूडे के संपादक सुरभित दत्त, खबर भोजपुरी न्यूज वेब पोर्टल के प्रबंध संपादक अनुराग रंजन, चम्पारण न्यूज व श्रीनारद मीडिया के राजेश पाण्डेय सहित कई गणमान्य लोगो ने संबोधित किया. 

इस मौके पर डा० सुधीर कुमार सिंह,  विनत कुमार, देवेन्द्र जी, अर्जुन भारतीय, प्रमोद कुमार, दुर्गा दत्त पाठक, मनोकामना सिंह, संजय सुमन, रविदत्त, विकास तिवारी,  गरिमा मीडिया के प्रबंध निदेशक अभय कुमार, बिहार कथा न्यूज वेब पोर्टल के राजेश कुमार राजू, छपरा टूडे डॉट कॉम के सह-संपादक संतोष कुमार  बंटी, संवाददाता कबीर अहमद, रेडियो स्नेही के राणा प्रताप सिंह, मनीष कुमार,  प्रोफेसर अवधेश शर्मा, रवि रंजन श्रीवास्तव सहित दर्जनों की संख्या में विभिन्न न्यूज वेब पोर्टल से जुड़े पत्रकार, अन्य मीडियाकर्मी व शहर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन नवीन सिंह परमार ने किया.

दाउदपुर: बिजली विभाग के लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. जिस कारण दो यूवकों को अपनी जान गवानी पड़ी है. सड़क पर टूट कर गिरे धारा प्रवाहित हाइटेंसन तार के चपेट में आने से टरवां गांव के दो युवकों की झुलस कर मौत हो गई.

घटना कोपा थाना क्षेत्र के हसुलाही बगीचा के समीप नहर के किनारे की है. जलालपुर से छठ का बाजार कर मोटरसाईकिल से घर लौटने के क्रम में सड़क पर टूट कर गिरे धारा प्रवाहित हाइ टेंसन तार के चपेट में आने से टरवां पोझियार गांव के दो युवकों की झुलस कर मौत हो गई. वही छठ पूजा के लिए आम की लकड़ी लेकर जा रहा एक युवक झुलसकर बुरी तरह जख्मी हो गया.

जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार टारवां गांव निवासी शिवकुमार प्रसाद का 23 वर्षीय पुत्र मिथिलेश प्रसाद एवं उसी गांव के कोपा थाने के चौकीदार मुक्तिनाथ मांझी का पुत्र 21 वर्षीय विनोद पासवान छठ-व्रत के लिए सामान की खरीदारी कर जलालपुर से लौट रहे थे. इसी दौरान हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया और चपेट में आने से दोनों की मौत हो गयी.

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया. बड़ी संख्या ग्रामीणों ने पहुंचकर विद्युत् विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त किया. कोपा थानाध्यक्ष मनीष कुमार भी दलबल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा दिया.

छपरा: चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो गयी है. दिवाली ख़त्म होते ही लोग छठ पूजा के तैयारियों ने जुटे हुए है. इस वर्ष छठ पूजा की तिथि चार नवंबर से लेकर सात नवंबर तक है. महापर्व छठ पूजा में उपयोग में आने वाली सभी चीजों के दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है.

दउरा और सूप बनाने में जुटे कारीगर
शहर के हवाई अड्डा के मुख्य सड़क के किनारे कारीगर बांस से दउरा, सूप, डलिया आदि बनाने में जुटे है. छपरा टुडे संवाददाता से बात करते हुए कारीगर ने बताया कि हम लोग दुर्गा पूजा के बाद से ही इस कार्य में लग जाते है, छठ पूजा तक बांस के बने सभी सामानों को बेचते है.

पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष दामों में वृद्धि हुई है. एकहरा दउरा प्रति पीस 250 रूपये, दोहरा दउरा प्रति पीस 300 रूपये, सूप 60 रूपये, डलिया 50 रूपये और एकहरा दउरा (बड़ा, जिसमे सात कलसूप) प्रति पीस 550 रूपये का बिक रहा है.chhath

बताते चलें कि महापर्व छठ पूजा कार्तिक शुक्ल की षष्ठी को मनाई जाती है. यह चार दिवसीय महापर्व है जो चौथ से सप्तमी तक मनाया जाता है. इसे कार्तिक छठ पूजा कहा जाता है.

फना होने की इजाज़त ली नहीं जाती,
ये वतन कि मोहब्बत है जनाब, पूछ के की नहीं जाती.

शहर में विभिन्न चौक चौराहों पर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. शहर में बने पंडालों को खास थीम पर तैयार किया गया है. इसी एक बानगी छोटा तेलपा के एक पूजा पंडाल में दिखी है जहां भारत माता की प्रतिमा को स्थापित किया गया है और पूरे पंजाल को देशभक्ति की थीम पर तैयार किया गया है.

इस पंडाल में भारत माता के अलावा महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आज़ाद, रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति भी स्थापित की गई है. इस पूजा पंडाल का निर्माण श्री श्री भारत माता पूजा समिति के तत्वाधान में किया गया है.

इस पूजा समिति से ज्यादातर युवा जुड़े हैं जो हर साल इसी थीम पर पंडाल को तैयार करते हैं. पूजा समिति से जुड़े राजन यादव ने बताया कि इस पूजा पंडाल का निर्माण साल 2001 से किया जा रहा है और तब से ही यहां भारत माता की स्थापना की जाती है, जबकि उससे पहले यहां मां दुर्गा की स्थापना की जाती थी.

छपरा: हिन्दी दिवस के अवसर पर छपरा टुडे के स्थानीय कार्यालय में ‘राष्ट्रभाषा हिन्दी, दशा और दिशा विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते वरिष्ठ पत्रकार डॉ एच के वर्मा
कार्यक्रम को संबोधित करते वरिष्ठ पत्रकार डॉ एच के वर्मा
ct-seminar-3
संगोष्ठी को संबोधित करते पश्चिमोत्तर बिहार व्यवसायी संघ के अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल

संगोष्ठी में अतिथियों ने खुलकर वर्तमान समय में हिन्दी की दशा और दिशा पर अपने विचार व्यक्त किये. संगोष्ठी को संबोधित करते हुए वरीय पत्रकार डॉ. एच. के. वर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में हिन्दी की दशा और दिशा दोनों में विकास हुआ है. कल की अपेक्षा वर्तमान समय में हमारा भविष्य उज्ज्वल दिख रहा है. उन्होंने कहा कि हिन्दी को लेकर अशुद्धियों को हमे पूर्ण रूप से त्यागना होगा. अशुद्धियों का केन्द्रीयकरण हमें इससे दूर करता है जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है. उन्होंने शैक्षणिक संस्थान में हो रहे प्रयोग का स्मरण कराते हुए कहा कि कल तक हिन्दी विषय का शोध पत्र अंग्रेजी भाषा में लिखे जाते थे लेकिन अब हिन्दी में लिखे जा रहे है. यह इसके विकास को दर्शाता है. लेकिन इन सबके बावजूद हिन्दी के प्रति समाज को जाग्रत् होना होगा. हम अशुद्धियों को नकारात्मक रूप में ना लेकर भाषा के प्रति सकारात्मक भावनाओं को प्रबल बनावें.  

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जेपीयू के राजनीति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० लाल बाबू यादव ने कहा कि आज हिन्दी अपने चर्मोत्कर्स पर है और हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व करने की जरूरत है. यह हिन्दी के प्रति हमारा आकर्षण ही है जिसके कारण अंग्रेजी को पढ़कर हम उसका त्वरित हिन्दी अनुवाद कर लेते हैं. भाषा जनमानस में पैदा होती है इसलिए इसकी व्यापकता को समझना होगा. भारत जैसे देश में भाषा के सवाल को हल नहीं किया जा सकता क्योंकि यहां 14 हजार भाषाएँ बोली जाती हैं. 

उन्होंने कहा कि भाषा के सवाल पर हमें गंभीरता से बात करनी होगी ना कि उसकी अशुद्धियों और शुद्धिकरण पर. कोई व्यक्ति अपनी बात को दूसरे तक पहुंचा देता है यही शुद्ध भाषा है. उन्होंने भाषा के प्रबलता से उसके आधार पर बने बांग्लादेश की चर्चा की. उन्होंने हिन्दी भाषा को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हम जो बोलते हैं वह सही है. यह बहता हुआ झरझर पानी है. भाषा बहती रहती है लेकिन जैसे ही उसमें व्याकरण का अंकुश लगता है तो यह खतरनाक बन जाता है. वर्तमान समय में हिन्दी अच्छी जगह पर हैं जिसकी दशा और दिशा दोनों ही ठीक है.

गोष्ठी के दौरान अन्य वक्ता के रूप में सारण जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, पश्चिमोत्तर बिहार व्यवसायी संघ के अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल, रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, छात्र नेता विश्वजीत सिंह चंदेल, NUJI सारण के महासचिव धर्मेन्द्र रस्तोगी, पत्रकार मनोरंजन पाठक, दैनिक भास्कर समाचार पत्र के स्थानीय प्रभारी अमन कुमार, सामाजिक कार्यकर्त्ता भंवर किशोर, तरुण प्रकाश जैसे कई गणमान्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

कार्यक्रम का संचालन छपरा टुडे डॉट कॉम के प्रबंध संपादक सुरभित दत्त ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन स्थानीय संपादक संतोष कुमार बंटी ने किया. छपरा टुडे टीम के सदस्य प्रभात किरण हिमांशु, कबीर अहमद और अमन कुमार ने भी इस कार्यक्रम में अपने विचार रखे और संगोष्ठी को सफल बनाने में अहम् भूमिका निभाई.

छपरा: सारण जिला भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद का नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन स्थानीय राजस्थान होटल के सभागार में किया गया. अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे निभाने की पूरी कोशिश करूंगा.उन्होंने अध्यक्ष के चुनाव को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराए जाने पर पार्टी की स्थानीय इकाई और प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद दिया.

SONY DSC
प्रेस वार्ता करते भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष

नवनिर्वाचित अध्यक्ष अपने सम्बोधन के दौरान काफी भावुक दिखे. उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में उम्मीदवार रहे कुछ लोगों के नाराज हो जाने को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि जो लोग भी नाराज हैं उन्हें सभी लोगों द्वारा मिलकर मना लिया जाएगा. पार्टी का विकास एकजुटता के साथ संगठित होने पर हैं. उन्होंने जिले की नवगठित कमिटी को संगठित होकर कार्य करने तथा केंद्र सरकार की योजनाओ का प्रचार प्रसार करने तथा लोगो को लाभान्वित करने का आह्वान किया.neeraj

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व अध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय ने कहा कि नए अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी निश्चित ही काफी प्रागति करेगी. पार्टी के सभी कार्यकर्त्ता नए अध्यक्ष को जिले में पार्टी के विकास के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे. वहीं समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष वंशीधर तिवारी एवं अशोक सिंह ने भी नए अध्यक्ष को उनके आगामी कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं. स्थानीय विधायक सी.एन.गुप्ता ने महिलाओं को पार्टी में सक्रिय करने पर जोर देने की बात कहते हुए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी के उत्तरोत्तर विकास की बात कही.dscn0062

इसके पूर्व नवनिर्वाचित अध्यक्ष को भाजपा नेता श्यामबिहारी अग्रवाल एवं राजेश फैशन ने अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर अभिनन्दन किया.

अभिनन्दन समारोह में सांसद प्रतिनिधि ई. सत्येंद्र सिंह, ब्रजमोहन प्रसाद, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, जयप्रकाश वर्मा, धीरज कुमार सिंह,धर्मेन्द्र चौहान, नीरज कुमार त्रिपाठी, जयप्रकाश वर्मा समेत पार्टी के कई कार्यकर्त्ता एवं वरीय नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन श्रीनिवास सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन पूर्व नगर अध्यक्ष संजय सिंह ने किया.

छपरा: एमडीएम पदाधिकारी द्वारा प्रतिदिन की जा रही अवैध उगाही को लेकर शिक्षक संघ आक्रोशित है. शनिवार को बिहार अराजपत्रित शिक्षक संघ के शिक्षकों द्वारा एमडीएम पदाधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एक दिवसीय धरना दिया गया.

शिक्षक संघ के बालेश्वर प्रसाद यादव, कामेश्वर सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो शिक्षक ने अपनी एकता का प्रदर्शन किया. धरना को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता ने कहा कि एमडीएम पदाधिकारी की कार्यशैली से सभी शिक्षक क्षुब्ध है. डीपीओ द्वारा शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है. विद्यालय में एमडीएम का संचालन होने के बावजूद भी शिक्षको के उपर कार्यवाई की धमकी दी जा रही है. पूरा विभाग भष्टाचार में लिप्त है. स्कूल के निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों से अवैध वसूली की जा रही हैं, जिससे सभी त्रस्त है.

शिक्षकों ने विरोध मार्च करते हुए नगरपालिका चौक से थाना चौक तक विरोध मार्च किया. शिक्षकों द्वारा जल्द से जल्द डीपीओ को हटाने की मांग की.

छपरा: शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित होकर लौटे सारण के दो शिक्षक सारंगधर सिंह और विनय कुमार दूबे का छपरा जंक्शन पर भव्य स्वागत किया गया. जंक्शन पर मौजूद सैकड़ो शिक्षकों ने छपरा पहुँचते ही फूल-माल एवं गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया.

इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि दोनों शिक्षकों ने पूरे जिले का मान बढ़ाया है. शिक्षक संघ द्वारा इन दोनों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

इसे भी पढ़े: शिक्षक दिवस विशेष: सारण के गर्व बने सारंगधर और विनय, राष्ट्रपति अवार्ड से हुए सम्मानित

छपरा पहुँचने पर शिक्षक सारंगधर सिंह और विनय कुमार दूबे ने राष्ट्रपति अवार्ड को पूरे छपरा की जनता को समर्पित करते हुए आने वाले समय में भी शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित भाव से कार्य करने की बात कही.

विदित हो कि सारण के इन दोनों शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति अवार्ड से नवाजा गया है. इस अवार्ड के लिए बिहार से कुल पांच प्रारम्भिक शिक्षकों का चयन हुआ था जिसमें दो शिक्षक सिर्फ सारण के ही हैं.

छपरा: आगामी 8 सितम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस जिले में धूम-धाम से मनाया जायेगा. साक्षरता दिवस को लेकर तैयारिया शुरू हो चुकी हैं. मंगलवार को जिला स्कूल परिसर में साक्षरता दिवस के आयोजन को लेकर जिले के सभी केआरपी एवं समन्वयको की बैठक आयोजित की गई.बैठक को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता अवधेश बिहारी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 8 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है इस साल 50 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम विशेष होगा. पंचायत से लेकर जिला स्तर तक के कार्यक्रम की रूपरेखा जन शिक्षा निदेशालय ने तैयार की है. साक्षरता दिवस की शुरुआत प्रभात फेरी से की जाएगी.सभी पंचायत लोक शिक्षा केन्द्रों सह मध्य विद्यालयों से प्रभात फेरी निकल कर पुरे क्षेत्र में घूमेगी पुनः विद्यालय परिसर में साक्षरता झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर पंचायत के सभी नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों का अभिनन्दन भी किया जायेगा, साथ ही साथ नवसाक्षर एवं शिक्षा स्वयंसेवकों का भी अभिनन्दन होगा. इस दिवस के अवसर पर समावेशी विकास विषय पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया जायेगा.
वही जिला मुख्यालय में जिला स्कूल सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे जिला पदाधिकारी, जिला परिषद अध्यक्ष सहित कई अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे. साक्षरता दिवस के अवसर पर कला जत्था समूह द्वारा नुक्कड़ नाटक किया जायेगा कार्यक्रम के दूसरे सत्र में गाँधी के चंपारण के सौ वर्ष अथवा गाँधी एवं नशा मुक्ति विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी.
बैठक में जिला लोक शिक्षा समिति के संजय कुमार सिंह, अश्विनी कुमार, राकेश कुमार मिश्र, केआरपी संदीप कुमार, जय राम सिंह, मुकेश कुमार सहित सभी केआरपी एवं प्रखंड समन्वयक
शामिल थे.

जब टूटने लगे हौसले तो बस ये याद रखना, बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते, ढूँढ़ ही लेते है अंधेरों में मंजिल अपनी, जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते…

जी हाँ, भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होकर देश का नाम रौशन करने का ज़ज्बा लिए नौजवान क्रिकेट खिलाड़ी प्रशांत कुमार सिंह ने कुछ इसी दम-ख़म के साथ अपने करियर की शुरुआत की है.12 वर्ष की आयु से ही क्रिकेट के प्रति समर्पित इस युवा खिलाड़ी से छपरा टुडे डॉट कॉम संवाददाता कबीर अहमद ने की खास बातचीत.

कड़ी परिश्रम और खेल की बदौलत क्रिकेट में सारण जिले का मान और सम्मान बढाने वाले युवा क्रिकेटर प्रशांत कुमार सिंह का क्रिकेट के प्रति लगाव ऐसा था कि 12 वर्ष के आयु में ही हाथों में बल्ला और गेंद थाम प्रैक्टिस शुरू कर दी थी और अभी बिहार अंडर-19 टीम के कप्तान है. बेहतर प्रदर्शन को लेकर हाल ही में खेल मंत्री ने खेल दिवस के अवसर पर पटना में उन्हें सम्मानित भी किया.IMG-20160903-WA0074

प्रशांत ने भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को अपना प्रेरणा श्रोत बताते हुए कहा कि उनके खेल को देख मैंने बहुत कुछ सिखा है. बदलते इस दौर में प्रशांत अपने अन्दर विराट कोहली को देखते है. वैसे प्रशांत ऑल राउंडर है लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा बोलिंग करना पसंद है.

वर्ष 2013 में आगरा में आयोजित अंडर-16 इंडियन क्रिकेट कैंप में बिहार से दो खिलाड़ियों का चयन हुआ था. जिसमे एक प्रशांत कुमार सिंह भी थे. मनी ग्राम द्वारा नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में 133 kmph से गेंद फेंकने के लिए भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज लक्ष्मीपति बाला जी ने उन्हें सम्मानित किया था. प्रशांत बिहार से एक मात्र खिलाड़ी थे जिन्हें ये सम्मान मिला.BeautyPlus_20160314214631_save

अपनी दिनचर्या के बारे में बताते हुए प्रशांत ने कहा मैं सुबह 5 बजे उठता हूँ और राजेंद्र स्टेडियम में दौड़ने के लिए जाता हूँ. दोपहर 2 बजे से प्रैक्टिस के लिए नेट पर पसीना बहाता हूँ. सूरज ढलते ही प्रैक्टिस के बाद जीम की ओर चल पड़ता हूँ.

माता-पिता का स्नेह, बड़े भाई का प्यार और गुरुजनों के आशीर्वाद से मैं अब तक इतना सफल हो पाया हूँ. मुझे अपने सपने को पूरा करने में इन लोगों के प्यार और स्नेह की जरुरत है. प्रशांत अपने अब तक की सफलता का श्रेय कोच मुकेश कुमार प्रिंस और कैसर अनवर के साथ-साथ समय-समय पर परस्पर सहयोग करने वाले युवराज सुधीर सिंह और मशकुर खान को भी देते है.

जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का…फिर देखना फिज़ूल है कद आसमान का…छपरा टुडे की टीम की ओर से छपरा के उभरते हुए खिलाड़ी प्रशांत कुमार सिंह को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाये.

यहाँ देखें विडियो: