Saran: इनर व्हील क्लब सारण की अध्यक्ष बनी अंजू फैशन
Chhapra: इनर व्हील क्लब सारण के सभी सदस्यों ने मिलकर क्लब के प्रथम दिन 1 जुलाई को सदर अस्पताल मे डॉक्टर डे पर लेडी डॉ काजल किस्लय,को सम्मानित किया गया तथा इनर व्हील क्लब सारण बैनर के तहत फलदार पौधा रोपण और सरकारी स्कूल में पठन पाठन सामग्री वितरण किया गया इस मौके पर क्लब सदस्य अंजू फैशन,रिंकी सिन्हा, गायत्री गुप्ता रूपा गुप्ता,मंजू गुप्ता, प्रिया किरण गुप्ता,रिया मौजूद रही।
पूर्व अध्यक्ष रूपा गुप्ता ने कहा यह एक शानदार शुरुआत है और यह दर्शाता है कि इनर व्हील क्लब सारण की टीम समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध है। रिंकी सिन्हा ने कहा कि अंजू फैशन की अध्यक्षता में इनर व्हील क्लब सारण की यह नई शुरुआत निश्चित रूप से सफलता की ओर ले जाएगी।