बिहार भारोत्तोलन संघ के तत्वावधान में सारण जिला भारोत्तोलन संघ द्वारा आयोजित भारोत्तोलन प्रतिभा प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन छपरा के विधायक डा० सी एन गुप्ता ने किया.
मुख्य अतिथि के रुप में डा० सी एन गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण शिविर सभी खेलों का लगाना चाहिए जिससे उत्कृष्ट खिलाड़ी मिलेंगे. भारत सरकार और बिहार सरकार प्रतिभावान खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान दें रही हैं. जिसके कारण बिहार के खिलाड़ी विभिन्न खेलों मे भारत का नाम रौशन कर रहें हैं. मुख्य अतिथि ने सारण जिला भारोत्तोलन संघ को हर तरह से मदद करने का आश्वासन दिया.
सारण जिला क्रिकेट संघ के पूर्व उपाघ्यक्ष विभूति नारायण शर्मा ने उक्त अवसर पर बताया कि सारण जिला भारोत्तोलन संघ का यह प्रयास काफी प्रशंसनीय है. वैसे सारण जिला भारोत्तोलन संघ भारोत्तोलन खेल में काफी अच्छा है . सारण के खिलाड़ी राष्ट्रीय एंव राज्य स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं.
रोटरी क्लब छपरा के अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि जिला भारोत्तोलन संघ को रोटरी क्लब छपरा बराबर सहयोग करता है
और करता रहेगा. भारोत्तोलन चैम्पियनशिप हो या प्रशिक्षण शिविर रोटरी क्लब छपरा अपना योगदान दिया है. रोटरी क्लब छपरा के चयनित सचिव सोमेश यादव ने बताया कि रोटरी क्लब छपरा भारोत्तोलन संघ को हर दम मदद करता हैं और करता रहेगा.
प्रशिक्षण शिविर के कोच प्रो० देवेश चन्द्र राय ने बताया कि 30 बालक, बालिका, प्रशिक्षण शिविर में हैं जिनका प्रशिक्षण चल रहा है. प्रशिक्षण शिविर 10 जुलाई को समाप्त हो जायेगा.
सारण जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष डा० सुरेश प्रसाद सिंह ने मुख्य अतिथि एवं आगत अतिथियों का स्वागत किया. धन्यवाद ज्ञापन सचिव पंकज कश्यप और मंच संचालन अभय प्रकाश ने किया.