Chhapra: छपरा मशरख मुख्य मार्ग पर गौरा ओपी थानाक्षेत्र के गोपालपुर नयका बाजार के समीप सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृत दोनों युवक बनियापुर थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीन भिट्टी गांव निवासी बताए जा रहे हैं. मृतको में स्वर्गीय राम इकबाल राय के 50 वर्षीय पुत्र फुलेना राय एवं बबन राय के 20 वर्षीय पुत्र अमित कुमार शामिल हैं.

मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे. तभी गौरा ओपी अंतर्गत गोपालपुर गांव के समीप एक बोलेरो को ओवरटेक करने के दौरान दोनों युवक मोटरसाइकिल पर अपना नियंत्रण खो बैठे और एक एक ट्रक के साथ उनकी टक्कर हो गई.

इस हादसे में दोनों युवकों की मौत मौके पर ही हो गई. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. वही सूचना के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और इस बात की सूचना उनके गांव को भेज दी गई.

इस मामले में पुलिस द्वारा दोनो शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.

वही सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

Chhapra: जिले के मशरक थाना क्षेत्र के राजापट्टी रेलवे ढाला से विगत दो दिन पूर्व अपराधियों द्वारा लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार को गोपालगंज जिले के थावे से बरामद किया गया. इस मामले में गोपालगंज एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि थावे थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर जांच के दौरान कार को बरामद किया गया. जिसमें गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान गठित टीम ने छापेमारी कर 9 कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कार, 3 बाइक, देशी कट्टा, कारतूस, मोबाईल, चाकू समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया. वही इस मामले में गिरफ्तार सभी को मंडल कारा गोपालगंज भेज दिया गया है.

बताते चले कि जिले के मशरक थाना क्षेत्र के राजापट्टी रेलवे ढाला के समीप से एक स्विफट कार अपराधियों द्वारा छीन ली गयी.

इस मामले में मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने जांच-पड़ताल की तों मामले में जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि अपराधी गोपालगंज जिले के है. मशरख थाना पुलिस ने टीम गठित कर थावे थाना के सहयोग से छापेमारी करते हुए छीनी गई स्विफ्ट डिजायर कार बरामद कर ली.

छीनी गई स्विफ्ट डिजायर कार पटना से गोरखपुर जा रहे किराना व्यापारी पटना जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गांव- शाहपुर पो-कछुआरा निवासी पुरूषोतम कुमार पिता-स्व रामानंद सिंह से अज्ञात अपराधियों ने राजापट्टी रेलवे ढाला के पास छीन ली गयी थी और गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के इथेनाल फैक्ट्री के पास गाड़ी मालिक को फेक कार लेकर फरार हो गए. मामले में पीड़ित द्वारा मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

मढौरा डीएसपी इन्द्रजीत बैठा ने बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह और थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने मामले में छापेमारी करते हुए कार को थावे थाना के सहयोग से बरामद कर लिया.

Chhapra: जिले में गृह प्रसव को दरकिनार कर महिलाओं ने सुरक्षित व संस्थागत प्रसव के तरफ अपना कदम बढ़ाया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा संस्थागत प्रसव को अधिकाधिक बढ़ावा देने के लिए किये गये प्रयासों का सकारात्मक असर दिख रहा है. गर्भवती महिलाओं के प्रसव प्रबंधन की दिशा में आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से सामुदायिक स्तर पर लायी गयी जागरूकता और स्वास्थ्य केंद्रों पर आधारभूत संरचना में बदलाव से संस्थागत प्रसव की तस्वीर बदल रही है. सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया सुरक्षित प्रसव के लिए संस्थागत प्रसव जरूरी है. संस्थागत प्रसव अस्पताल में प्रशिक्षित और सक्षम स्वास्थ्य कर्मी की देख-रेख में कराया जाता है. अस्पतालों में मातृ एवं शिशु सुरक्षा के लिए भी सारी सुविधाएं उपलब्ध रहती हैं.साथ ही किसी भी आपात स्थिति यथा रक्त की अल्पता या एस्पेक्सिया जैसी समस्याओं से निपटने को तमाम सुविधाएं अस्पतालों में उपलब्ध होती हैं.

संस्थागत प्रसव में 11 प्रतिशत का हुआ इजाफा
हाल ही जारी किये गये राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे—5 के अनुसार जिले में संस्थागत प्रसव में बदलाव देखने को मिला है.बीते पांच सालों में संस्थागत प्रसव के फायदों के प्रति आयी जागरूकता के कारण इसमें 11 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. पूर्व में राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे 4 की रिपोर्ट बताती संस्थागत प्रसव दर 62 प्रतिशत था, जो अब 73 प्रतिशत हो गया है.वहीं एनएफएचएस 4 में सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में संस्थागत प्रसव दर 44 प्रतिशत रहा था. यह दर बीते पांच सालों में बढ़ कर 57.2 प्रतिशत हो गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा अनुमंडलीय व सदर अस्पताल में सुरक्षित प्रसव संबंधी विभिन्न सुविधाएं प्रदान की गयी हैं.

गृह प्रसव दर में भी आयी कमी
आमजनों में संस्थागत प्रसव के प्रति आयी जागरूकता के कारण घरों में होने वाले प्रसव दर भी घटे हैं. राष्ट्रीय परिवार एवं स्वास्थ्य सर्वे-4 के अनुसार यह आंकड़ा 17.3 फीसदी था. एनएफएचएस 5 के मुताबिक वर्तमान में यह दर 8.7 प्रतिशत है. यानि घरों में प्रसव दर 8.5 फीसदी घटा है. घरों में प्रसव कई मायनों में जोखिम होता है. प्रसव के समय किसी भी आपात स्थिति से निबटने की सुविधाओं की कमी के कारण प्रसूता की जान भी चली जाती है। प्रसव के समय मां व शिशु की सुरक्षा कई मायनों में महत्वपूर्ण है।

संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए जननी सुरक्षा योजना लागू 

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविन्द कुमार ने बताया जिले में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जननी सुरक्षा योजना चलायी जा रही है. जननी सुरक्षा योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी दोनों प्रकार की गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने पर, ग्रामीण इलाके की गर्भवती महिलाओं को 1400 रुपये एवं शहरी क्षेत्र की महिलाओं को 1000 रुपये दिए जाते हैं. जिसमें साथ ही इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए सरकारी अस्पतालों पर संदर्भित करने के लिए आशाओं को प्रति प्रसव ग्रामीण क्षेत्रों में 600 रुपये एवं शहरी क्षेत्रों के लिए प्रति प्रसव 400 रुपये आशाओं को प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है.

स्वास्थ्य संस्थानों में दी जाती है ये सेवाएं:
• सामान्य एवं सिजेरियन प्रसव की निःशुल्क व्यवस्था
• निःशुल्क दवा की व्यवस्था
• गर्भवती को उनके घर से लाने एवं प्रसव के बाद अस्पताल से एम्बुलेंस द्वारा घर पहुँचाने की निःशुल्क व्यवस्था
• प्रशिक्षित चिकित्सक एवं नर्स के द्वारा निःशुल्क प्रसव प्रबंधन
• नवजात शिशुओं में बेहतर प्रतिरक्षण हेतु शिशु जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान सुनश्चित कराने की व्यवस्था एवं साथ ही साथ जन्म प्रमाण पत्र भी दिया जाता है.

Chhapra: आगामी 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले युवक युवतियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का मौका मिला है. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी 27 दिसम्बर 2020 और 10 जनवरी 2021 को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा.

इस विशेष कैम्प में आगामी 1 जनवरी को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले युवक युवतियों के साथ जिनका नाम मतदाता सूची में नही है वैसे महिला पुरुष अपना नाम जुड़वा सकते है.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी बीडीओ को निर्देश देते हुए आगामी 27 दिसम्बर 2020 और 10 जनवरी 2021 को अपने क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ साथ क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर बीएलओ के उपस्थिति का भौतिक सत्यापन करते हुए रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है.

Chhapra: सारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पानी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गयी. विगत मंगलवार को शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित जटही पोखर में डूबने से युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा हाउसिग कॉलोनी निवासी अधिवक्ता बबुआनंद द्विवेदी का 30 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार द्विवेदी के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार वह किसी मित्र के नया बन रहे घर को देखने के लिए जटही पोखरा के समीप गया था. वहा चारदीवारी पर चढ़कर वह पोखर की ओर देख रहा था तभी पोखर में जा गिरा. काफी प्रयास के बाद उसके शव को रात्रि में पोखर से बरामद किया गया. सूचना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया.

वही मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बरदहिया गांव में शौच करने गए एक युवक की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई. युवक की पहचान थाना क्षेत्र के बरदहिया गांव निवासी अमित कुमार के रूप में की गई. वही गौरा ओपी क्षेत्र में भी शौच के दौरान एक वृद्ध की मौत हो गई. वृद्ध की पहचान थाना क्षेत्र के तेजपुरवा तेनुआ गांव निवासी 78 वर्षीय त्रिभुवन ठाकुर के रूप में हुई. वे दो दिन पूर्व शौच के लिए घर से बाहर निकले थे, जिसके बाद वापस नहीं लौटे थे. उनका शव चंवर के पानी से बरामद किया गया.

वही भेल्दी थाना क्षेत्र में भी बाढ़ के पानी में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई है. वृद्ध की पहचान 75 वर्षीय साहेब सिंह के रूप में की गई है. अलग-अलग थाना की पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया.

Taraiya: सारण में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मनौवर की हत्या कर दी गई है . घटना शनिवार की है जहां जिले के तरैया थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में हुए विवाद के दौरान उनकी हत्या कर दी गयी. वहीं इस घटना में उनके दो पुत्र भी बेहद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह मोहम्मद मुनव्वार सुबह सुबह अपना खेत देखने गए थे. इस दौरान गांव के ही सतार मियां और उनके पुत्रों ने उन्हें घेर कर पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान उनके सर पर रॉड से प्रहार किया गया. जिससे उनकी मौत हो गयी. घटना के वक्त मनौवर के दोनों बेटे बिट्टू और रिंकू अपने पिता को बचाने पहुंचे तो उन्हें भी पीट कर घायल कर दिया गया. घटना के बाद पीएमसीएच ले जाने के दौरान प्रखंड अध्यक्ष ने दम तोड़ दिया.

ग्रामीणों के अनुसार प्रखंड अध्यक्ष सुबह सुबह अपना खेत देखने गए थे. जहां सरसों का बोझा रखा हुआ था. जिसे हटाने को लेकर गांव के ही सतार मियां से उनकी बहस हो गई.इसके बाद पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी गई. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी सतार मियां को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मृतक के भाई के बयान पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है.

छपरा: दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ परामर्श शिविर का रोटरी सारण द्वारा आयोजन किया गया. रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह शिविर के संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया शिविर में 23 रोगीयों को नि:शुल्क स्वास्थ परामर्श डॉ विजय किशोर प्रसाद ने दिया.

जाँचोपरान्त डॉ विजय किशोर प्रसाद ने बताया इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है लू से बचने के लिए पानी और ग्लुकोज तथा नींबू पानी का सेवन अधिक मात्रा में करना चाहिए एवं कच्चे आम का पानी प्रतिदिन पीना चाहिए. उच्च रक्तचाप वाले मरीज को नमक का सेवन वर्जित हैं. सभी बीमारियों में सुबह की सैर राम बाण दवा है. दिल के मरीज को तेल एवं घी तथा मक्खन छोड़ देना चाहिए तथा मदिरा का त्याग कर ही स्वस्थ रहा जा सकता है. किडनी के मरीज को धनिया और पुदीने का रस समय-समय पर लेते रहना चाहिए. ये किडनी की सफाई का काम करते है. डाॅक्टर के परामर्श के अनुसार दवा समय पर लेना जरूरी है.

शिविर में रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार, पूर्व अध्यक्ष पंकज कुमार, सदस्य सोहन कुमार गुप्ता, रतनलाल, अजय प्रसाद, प्रदीप कुमार आदि ने सहयोग किया.

छपरा: होली सोमवार को मनाई जाएगी. त्योहार को लेकर लोग तैयारियों में जुटे है. बाजार सजे है. बाज़ारों में रौनक देखी जा रही है. लोग खरीदारी करने पहुँच रहे है.

ऐसे में हमने लिया शहर के बाज़ारों का जायजा.

देखे इस रिपोर्ट में….