Chhapra: रिविलगंज प्रखण्ड के शेखपुरा गांव में नवनिर्मित छठ घाट का उद्घाटन भाजपा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने रविवार को फीता काटकर किया. छठ घाट के उद्घाटन के बाद विधायक श्री गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. इसी गांव के निवासी रहे भाजपा कार्यकर्ता दिनेश शर्मा की हत्या कुछ माह पूर्व अपराधियों ने कर दी थी. हमने उनके स्मृति में शेखपुरा का यह छठ घाट ग्रामीणों को सौंपा है. एक अच्छे कार्यकर्ता को मेरे तरफ से एक छोटी सी श्रद्धांजलि.

इस दौरान विधायक ने कहा कि बिहार सरकार की जो भी योजनाएं है उसको क्रमबद्ध तरीके से धरातल पर ला रहा हूं. विकास की एक अविरल धारा मेरे क्षेत्र में निश्चित तौर पर बहेगी.

इसके पूर्व दिनेश शर्मा के बच्चों ने माला पहनाकर विधायक का स्वागत किया. वहीं दिनेश शर्मा के बड़े भाई प्रमोद शर्मा ने इस कार्य के लिए विधायक के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि वास्तव में मेरे भाई की यादों को ताजा कर दिया और सम्मान दिया.

इस दौरान श्याम बिहारी अग्रवाल, विवेक सिंह, बलवंत सिंह, जीतू सिंह, कुणाल शर्मा, अमरेंद्र कुमार, अनुरंजन कुमार, नंद किशोर राय समेत स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.

Chhapra: जिले में विधि व्यवस्था में सुधार को लेकर विभिन्न थाना में तैनात थानाध्यक्षों के तबादले पुलिस अधीक्षक ने किये है. पुलिस अधीक्षक ने एससी एसटी, अवतार नगर, जनता बाज़ार, पानापुर, दिघवारा, रिविलगंज, और तरैया के थानाध्यक्षों के तबादले किये है. वही जनता बाज़ार थाना, पहलेजा और डेरनी ओपी थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि नगर थाना में तैनात संतोष कुमार-1 को एसटी, एससी थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित किया गया है. वही तरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह को अवतार नगर, अवतार नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को जनता बाज़ार का थानाध्यक्ष, पुलिस केंद्र में तैनात रमेश कुमार महतो को पानापुर का थानाध्यक्ष, रिविलगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार-2 को दिघवारा का थानाध्यक्ष, टेक्निकल सेल में पदस्थापित मनोज कुमार सिंह को रिविलगंज थानाध्यक्ष के रूप में तैनात किया गया है.

वही मुफ्फसिल थाना में तैनात मनोज कुमार प्रसाद को तरैया का थानाध्यक्ष, पानापुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार दास को नगर थाना, दिघवारा थानाध्यक्ष सतीश कुमार-2 को नगर थाना में पदस्थापित किया गया है. जबकि एससी एसटी थानाध्यक्ष बोयेलाल पासवान को जनता बाज़ार थाना में पदस्थापित किया गया है.

भगवान बाजार में तैनात एसआई दिनेश राम को डेरनी और जनता बाज़ार में तैनात एसआई कमल राम को पहलेजा ओपी का प्रभारी नियुक्त किया गया है .

Chhapra: स्वामी विवेकानंद जयंती व युवा दिवस के अवसर जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.

दौड़ प्रतियोगिता को लेकर अभिषेक शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले से 200 युवा धावक भाग लेंगे. सफल 30 प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जाएगा.

दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ हरिकेश सिंह करेंगे. दौड़ सुबह 7 बजे से इनई पुल से शुरू होकर सेंगर टोला होते हुए गौतम बाबा के मंदिर तक जाकर पुनः इनई पुल तक आएगी.

इसको लेकर हुई बैठक में नवलेश सिंह, राजा गुप्ता, आदित्य सिंह, विशाल कुमार, हर्षवर्धन सिंह, ओमप्रकाश बारी, रवि शर्मा, सुबोध शर्मा, रंजीत कुमार इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Chhapra: स्वामी विवेकानंद जयन्ति के अवसर अभाविप रिविलगंज नगर इकाई की ओर से आयोजित होने वाली दौड़ प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन स्थानीय स्नेही भवन में किया गया. दौड़ प्रतियोगिता 12 जनवरी को सुबह 7 बजे इनई पुल से शुरू होगा और रिविलगंज ब्लॉक तक जाकर पुनः इनई पुल तक आएगा. दौड़ प्रतियोगिता में सफल 20 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

जिसमे प्रदेश अध्यक्ष प्रो० डॉ० कुमार मोती, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य पूनम सिंह, छपरा नगर अध्यक्ष प्रो० डॉ० राजेश सिंह, विभाग प्रमुख सह जेपीयू के सीनेट सदस्य अखिलेश माँझी, विभाग संयोजक आकाश कुमार, विश्वविद्यालय प्रमुख आशुतोष कुमार, विश्वविद्यालय संयोजक रितेश रंजन, जिला संयोजक रवि पांडेय, प्रतीक कुमार, जयनंदन पंडित, नवलेश सिंह, विशाल कुमार, अभिषेक शर्मा, राजा गुप्ता इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे.

छपरा: जिले के चार नगर पंचायतों, मढ़ौरा, सोनपुर, दिघवारा और रिविलगंज में हुए चुनाव के परिणाम मंगलवार को आ गए. मतगणना को लेकर प्रत्याशियों में सुबह से उत्सुकता देखी गयी. परिणाम आने के बाद किसी के चेहरे पर खुशी छा गयी तो किसी को निराशा हाँथ लगी.

यहाँ देखे परिणाम

नगर पंचायत रिविलगंज का परिणाम
वार्ड संख्या 01 से शकुन्तला देवी 425 मत, वार्ड नं0 02 से हेवन्ती देवी 291 मत, वार्ड नं0 03 से कुंती देवी 218 मत, वार्ड नं0 04 से दिनेश राय 502 मत, वार्ड नं0 05 से उर्मिला देवी 307 मत, वार्ड नं0 06 से रीता देवी 553 मत, वार्ड नं0 07 से अमिता यादव उर्फ बंटी 679 मत, वार्ड नं0 08 से संजय कुमार 242 मत, वार्ड नं0 09 से मिन्टू मोहम्मद 492 मत, वार्ड नं0 10 से रेणु देवी 230 मत, वार्ड नं0 11 से प्रमोद प्रसाद 253 मत, वार्ड नं0 12 से नितू कुमारी 594 मत, वार्ड नं0 13 से खुशबू कुमारी 291 मत, वार्ड नं0 14 से नजमा खातून 411 मत, वार्ड नं0 15 से रामबाबू राय 333 मत, वार्ड नं0 16 से कलावती देवी 523 मत, वार्ड नं0 17 से सोनी देवी 220 मत, वार्ड नं0 18 से विकास कुमार सिंह 703 मत, वार्ड नं0 19 से मोहन मुरारी प्रसाद गुप्ता 370 मत, वार्ड नं0 20 से फुल कुमारी देवी 449 मत एवं वार्ड नं0 21 से रामेश्वर राय 335 मत पाकर विजयी रहे।

नगर पंचायत दिघवारा के परिणाम
वार्ड नं0 01 से राधिका देवी 356 मत, वार्ड नं0 02 से आभा देवी 320, वार्ड नं0 03 से पूनम देवी 401 मत, वार्ड नं0 04 से पूनम देवी 409 मत, वार्ड नं0 05 से मधु देवी 564 मत, वार्ड नं0 06 से धुरपति देवी 310 मत, वार्ड नं0 07 से कलावती देवी 378 मत, वार्ड नं0 08 से अशोक राम 237 मत, वार्ड नं0 09 से अंजू सिंह 316 मत, वार्ड नं0 10 से सिताजंली रानी 182 मत, वार्ड नं0 11 से अनीता देवी द्वितीय 516 मत, वार्ड नं0 12 से अवधेश चन्द्र वंशी 219 मत, वार्ड नं0 13 से अमरावती देवी 212 मत, वार्ड नं0 14 से भागमणी देवी 390 मत, वार्ड नं0 15 से ज्ञानेश्वर कुमार 376 मत, वार्ड नं0 16 से सरिता देवी 373 मत, वार्ड नं0 17 से सुनिता देवी 316 मत एवं वार्ड नं0 18 से चम्पा देवी 218 मत पाकर विजयी रही।

नगर पंचायत सोनपुर के परिणाम

वार्ड नं0 01 से सीमा देवी 483 मत, वार्ड नं0 02 से नीता देवी 205 मत, वार्ड नं0 03 से अशोक कुमार सिंह 167 मत, वार्ड नं0 04 से अभिमन्यू कुमार 334 मत, वार्ड नं0 05 से रेखा देवी 306 मत, वार्ड नं0 06 से पुनीता सिंह 115 मत, वार्ड नं0 07 से सुनिल कुमार 359 मत, वार्ड नं0 08 से उषा देवी 277 मत, वार्ड नं0 09 से प्रभा देवी 265 मत, वार्ड नं0 10 से शांति देवी 372 मत, वार्ड नं0 11 से राजीव कुमार राय 224 मत, वार्ड नं0 12 से राजीव कुमार सिंह 480 मत, वार्ड नं0 13 से मो0 अमजद निर्विरोध, वार्ड नं0 14 से मंजू देवी 288 मत, वार्ड नं0 15 से नरेश राय 442 मत, वार्ड नं0 16 से शैलेन्द्र कुमार 220 मत, वार्ड नं0 17 से रिंकू देवी 314 मत, वार्ड नं0 18 से प्रियाजंली सिंह 441 मत, वार्ड नं0 19 से सुनैना देवी 550 मत, वार्ड नं0 20 से जितेन्द्र कुमार 223 एवं वार्ड नं0 21 से रानी देवी 299 मत पाकर विजयी रही।

नगर पंचायत मढ़ौरा के परिणाम

वार्ड नं0 01 से लक्ष्मी प्र0 यादव, वार्ड नं0 02 रंजीत सिंह, वार्ड नं0 03 से मालती देवी, वार्ड नं0 04 से निर्मला देवी, वार्ड नं0 05 से गीता देवी वार्ड नं0 06 से सीता देवी, वार्ड नं0 07 से गीता देवी, वार्ड नं0 08 से शालू देवी, वार्ड नं0 09 से विपिन बिहारी सिंह, वार्ड नं0 10 से अमरजीत प्रसाद, वार्ड नं0 11 से मनोज कुमार सिंह, वार्ड नं0 12 से ललन प्रसाद राय, वार्ड नं0 13 से मीरा देवी, वार्ड नं0 14 से जितेन्द्र साह, वार्ड नं0 15 से राखी कुमारी एवं वार्ड नं0 16 से गोपाल राम विजयी घोषित किये गये।

छपरा: नगर पंचायत आम निर्वाचन की तैयारियां पूरी कर ली गई है. 21 मई को मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद करेंगे.

शुक्रवार को सारण समाहरणालय में आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि चार नगर पंचायतों-सोनपुर, मढ़ौरा, रिविलगंज, दिघवारा और सोनपुर में कुल 98616 मतदाता प्रत्याशियों की किश्मत का फैसला करेंगे.

जिलाधिकारी बूथ से 100 मीटर की दूरी तक किसी प्रकार का प्रचार, पोस्टर-बैनर व लोगों का जमावड़ा पर पाबंदी होगी.

 यहाँ देखे वीडियो:

बनाये जायेंगे मॉडल बूथ
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक नगरपालिका क्षेत्र में एक बूथ को मॉडल बूथ बनाया जाएगा. इन बूथों पर विशेष सुविधाएँ होंगी.

फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी पर होगी प्रतिबंध
उन्होंने बताया कि किसी भी मतदान केंद्र पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर रोक रहेगी.

सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक होगी वोटिंग
मतदान सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक मतदाता कर सकेंगे.

चार नगर पंचायत में होंगे चुनाव
नगर पंचायत रिविलगंज, मढ़ौरा, दिघवारा एवं सोनपुर में कुल वार्डों की संख्या 76 है. जबकि मतदाताओं की संख्या 98616, जिसमे पुरुष मतदाताओं की संख्या 53562 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 43054 है.

चुस्त दुरुस्त रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
प्रेस्स्वर्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अनुसुइया रण सिंह साहू ने कहा कि सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिले में अभीतक सीआरपीसी के तहत कुल 26 वाद दायर किये गए है. जिसमे 507 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई चल रही है और 45 को बाउंड डाउन किया गया है. वही आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सुनपुर अनुमंडल अंतर्गत नगर पंचायत सोनपुर में 1 मामला दायर किया गया है.

इस दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी और जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी मौजूद थे.

 

रिविलगंज: सरयू नदी के किनारे सेमरिया नई बस्ती में गुरुवार को मिट्टी धंसने से दो किशोरियों की मौत हो गयी. वही दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिनका ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनवमी पर घर लिपने के लिए सभी सभी लडकियां मिट्टी लाने गई थी. तभी पहले से खुदी गई मिट्टी से बने गुफा में मिट्टी खोदने के दौरान उपर का हिस्सा टूट कर गिर गया. जिसमें दब जाने से ये हादसा पेश आया. rivilganj

घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने किसी तरह मिट्टी हटाकर चारो बच्चियों को बाहर निकाला. लेकिन तबतक दो बच्चियों की मौत हो चुकी थी.

गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चियों को रिविलगंज PHC ले जाया गया, जहाँ से गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. सदर अस्पताल में चिकित्सक उनकी स्थिति पर नज़र बनाये हुए है. मृतकों में बारह साल की सोना कुमारी और सोलह साल की शोभा कुमारी शामिल हैं.