छपरा:सारण के पत्रकार धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी ने शहर के राजेन्द्र कॉलेज उद्यान में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. कार्यक्रम में उपस्थित कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीपी यादव ने कहा कि प्रकृति ईश्वर का अनुपम उपहार है. इसे संरक्षित करने के लिये समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा.

दर्शन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष सह पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के कोर्ष को-कॉर्डिनेटर प्रो सुशील कुमार श्रीवास्तव ने इस कार्य की सराहना करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिये आगे आने की अपील की.

पत्रकार श्री रस्तोगी विगत कई वर्षों से पत्रकारिता के अतिरिक्त विभिन्न पत्रकार यूनियन व इंटरनेशनल स्वयं सेवी संगठन लियो क्लब के साथ जुड़ कर सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभाते आये हैं. सामाजिक संस्था लियो क्लब और लायंस क्लब से जुड़कर उन्होंने जागरूकता के कई कार्यक्रमों को सफल बनाया है.

इनका चयन हाल ही में एक मीडिया हाउस में बतौर रिपोर्टर/कंटेंट एडिटर के तौर पर हुआ है. धर्मेन्द्र इसे अपने कैरियर की उपलब्धि के तौर पर देखते है और राजेंद्र कॉलेज से पत्रकारिता व जनसंचार विभाग से स्नातक की डिग्री लिए हुए हैं जो इसका स्टूडेंट होना भी अपने लिये गौरव मानते हैं.

अपने कार्यों नयी दिशा देने के उद्देश्य से उन्होंने कॉलेज के राजेन्द्र उद्यान में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को एक कदम आगे बढ़ाया.
इस अवसर पर वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो राजीव कांत पाठक,राजनीतिक विभाग के प्राध्यापक सह राष्ट्रीय सेवा योजना के कोऑर्डिनेटर डॉ विभु कुमार,नवीन कुमार मुन्नू, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Chhapra: भोजपुर (आरा) में पत्रकार हत्या में अपराधियों की गिरफ़्तारी, पीड़ित परिवार को मुआवजा, पत्रकारों की सुरक्षा समेत अन्य मांगों को लेकर नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स इंडिया की प्रदेश इकाई के आह्वान पर सारण जिला इकाई ने बुधवार को धरना दिया. स्थानीय नगरपालिका चौक पर आयोजित धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष ठाकुर संग्राम सिंह ने किया.

एनयूजेआर्इ की बिहार इकार्इ के आह्वान पर आयोजित इस धरना को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ठाकुर संग्राम सिंह ने कहा कि पत्रकारों के साथ हो रही घटना से सभी चिंतित है. पत्रकारों की सुरक्षा, हत्या में शामिल सभी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी, स्पीडी ट्रायल के जरिये कठोर सजा, राज्य सरकार की ओर से पीड़ित परिवारों को तत्काल 25-25 लाख रुपये बतौर मुआवजा देने की मांग की गयी है.

इस अवसर पर महासचिव राकेश कुमार सिंह ने कहा कि पत्रकार की हत्या के विरोध में आज सभी साथी काली पट्टी बांध कर कार्य कर रहे है. धरना के बाद जिलाधिकारी को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया. 

जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपते NUJI के पदाधिकारी 

धरना में NUJI सारण के उपाध्यक्ष कमलाकर उपाध्याय, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार बंटी, सचिव धनंजय सिंह तोमर, मनोरंजन पाठक, विनीत कुमार, अमन कुमार, तीर्थराज शर्मा, मुरारी स्वामी, अनुज प्रतिक, दिग्विजय सिंह, बिपिन मिश्रा, मनोज सिंह, नागमणि प्रसाद, गनपत आर्यन, विकास कुमार, धर्मेन्द्र रस्तोगी, अमन कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह समेत कई पत्रकार मौजूद थे.

Chhapra: नवरात्र के दौरान पूजा-पंडालों के दर्शन करने निकले लोगों को राहत पहुँचाने और अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट इंडिया की सारण इकाई के द्वारा निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की गयी है.

नगरपालिका चौक पर लगाये गए इस निःशुल्क प्याऊ का बुधवार को सारण के जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया.

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पानी का व्यवस्था कर पत्रकारों ने एक बेहतर कदम उठाया है. जिला प्रशासन इस पुनीत कार्य में सहयोग करेगा.

इस अवसर पर एनयूजेआई के प्रदेश उपाध्यक्ष सतेन्द्र तिवारी, पंकज कुमार, अध्यक्ष ठाकुर संग्राम सिंह, महासचिव राकेश कुमार सिंह, राजीव रंजन, बिपिन बिहारी, सुरभित दत्त, धनञ्जय सिंह तोमर, धर्मेन्द्र रस्तोगी, धनंजय कुमार, कबीर अहमद, डॉ सुनील प्रसाद, बिपिन मिश्रा, अमित रंजन, विकास कुमार, संजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

छपरा/डोरीगंज: पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की बैठक डोरीगंज के मुसेपुर पंचायत स्थित बीएनएसएस मंदिर स्कूल में आयोजित की गई.

बैठक में सभी पत्रकारों ने एक स्वर में पत्रकार सुरक्षा को ले कानून बनाकर लागू करने की सरकार से मांग की. वरिष्ठ पत्रकार डा. विद्याभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन पत्रकार के हित मे कार्य कर रही है और इसका एक ही उद्देश्य है पत्रकार की सुरक्षा और सम्मान दिलाना. उन्होंने कहा कि आपसी विवादास्पद या अनावश्यक पोस्ट पत्रकार एकता की तोड़ती है.

पत्रकार जाकिर अली ने कहा कि पत्रकार साथियों को एकजुट रहने कि जरुरत है. पत्रकार साथी कलम को दोस्त बनाये कभी भी उसे दुश्मन नहीं बनाये. पत्रकार राजू सिंह ने कहा कि पत्रकार साथियों को आपसी कटुता को भुलानी होगी. लहलादपुर के पत्रकार मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि साथी पत्रकार किसी भी मामले में आपसी कटुता को उजागर नहीं होने दे.

जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिये सरकार पर दबाव बनाने के लिये दो अक्टूबर को छतीसगढ़ के विलासपुर में राष्ट्रीय सम्मेलन है. इस सम्मेलन कि सफलता के लिये पत्रकारों से भाग लेने का अनुरोध किया.

इसे भी पढ़े: युवाओं में बढ़ा फोटोग्राफी का क्रेज़, पार्क, सरोवर, ब्रिज बना पहली पसंद

इसे भी पढ़े: कुछ ऐसा दिखेगा तेलपा स्टैंड में बन रहा भव्य पंडाल

धनंजय सिंह तोमर ने कहा कि पत्रकार चाहे किसी भी संगठन से हो लेकिन मौका मिलने पर एकजुटता दिखानी होगी. अनुशासन समिति के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि एकता में बल है.

इसे भी पढ़ेस्वच्छता के संकल्प से साथ निकली जागरूकता रैली

मौके पर राकेश सिंह, डा. वसंत सिंह, संतोष कुमार बंटी, कबीर अहमद, हेमंत शर्मा, संजीव कुमार शर्मा, सुरभित दत्त, संजय कुमार ओझा, मुकुंद कुमार, संजीव कुमार, मनोरंजन पाठक, बिपिन मिश्रा, मनोकामना सिंह, राहुल कुमार व अन्य कई पत्रकार मौजूद रहे.

मुखिया मुन्ना कुमार, मुखिया रंजू कुमारी, धर्मेंद्र सिंह, अनिल कुमार महतो,  राजेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे.
सभी पत्रकारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.  संचालन सत्येन्द्र सिंह और धन्यवाद ज्ञापन महासचिव श्रीराम तिवारी ने किया.

छपरा: बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर सारण जिला पत्रकार संघ एवं लायंस क्लब के सदस्यों के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा. मैच पुलिस लाइन के मैदान में होगा. दोनों ही टीमों के खिलाडी इन दिनों मैच की तैयारी में जुटे है.

पत्रकार संघ के संरक्षक डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव तथा लायंस क्लब के पीआरओ गणेश कुमार पाठक ने बताया कि मैच काफी रोमांचक होगा.  वही किरण ऑटो मोबाइल छपरा के प्रबंधक धनञ्जय श्रीवास्तव चीफ गेस्ट होंगे.

छपरा टुडे डॉट कॉम संवाददाता ने मैच के पूर्व दोनों टीमों के खिलाडियों से उनकी तैयारियों के विषय में जानकारी हासिल की.

यहाँ देखे वीडियो 

छपरा टुडे करेगा सीधा प्रसारण 

सारण जिला पत्रकार संघ एवं लायंस क्लब के सदस्यों के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का पुलिस लाइन के मैदान से छपरा टुडे डॉट कॉम सीधा प्रसारण करेगा. आप इस लाइव को हमारे आधिकारिक पेज @ChhapraToday पर देख सकते है    

संभावित टीम

लायंस क्लब
1.डॉ एस के पांडेय
2.डॉ ओ पी गुप्ता
3.डॉ यू के पाठक
4.गणेश पाठक(कप्तान)
5.मनीष सिंह
6.विक्की आनंद
7.वी एन गुप्ता
8.डॉ अनिल कुमार
9.विजय सोनी
10.प्रह्लाद सोनी
11.वासुदेव जी
12.मणि शंकर
13.रजनीश
14.अमरजी

सारण जिला पत्रकार संघ

1.डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव(कप्तान)
2.जाकिर अली
3.पंकज कुमार
4.राजीव रंजन
5.मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू
6.सुरभित दत्त
7.अनिल कार्की
8.किशोर कुमार
9.संतोष कुमार उर्फ बंटी
10.मुकेश सिन्हा
11.अजय कुमार सिंह
12.उमेश कुमार सिंह
13.कबीर अहमद
14.राहुल कुमार
15.अमन कुमार
16.रवि कुमार सोनी
17.मनीष श्रीवास्तव
18.विक्की
19.संजय भारद्वाज

इस दौरान कई पत्रकार व समाज के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहेंगे.

छपरा: सारण जिला की पत्रकारिता जगत के लिए आज का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ.पहली बार सर्वसम्मति से सारण जिला पत्रकार संघ का गठन किया गया. कोर कमिटी के सदस्यों द्वारा प्रस्तावित 51 सदस्यीय कार्यसमिति को आपसी सहमति से चयनित किया गया. हालांकि चयन प्रक्रिया के दौरान कुछ महत्वपूर्ण पदों को लेकर एक-दो सदस्यों के बीच दावेदारी की रस्साकसी देखी गई मगर पत्रकारों ने अपनी बुद्धिमता और अनुशासन का परिचय देते हुए एक सफल चुनाव संपन्न कराया.

विदित हो कि पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के बाद से ही सारण के प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा वेब मीडिया के पत्रकारों ने एकजुट होकर एक ज्वलंत आंदोलन को मूर्त रूप दिया था. आंदोलन के दौरान पत्रकारों की एकजुटता ही रही कि सबने मिलकर स्व.राजदेव रंजन के परिवार को सवा लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की.fb

आंदोलन के दौरान एक कोर कमिटी का गठन किया गया था जिसके प्रयास से ही आज ‘सारण जिला पत्रकार संघ’ का एक बार फिर से गठित किया जा सका है. SDJA2

स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में आज हुई आम सभा के दौरान कोर कमिटी के संयोजक राकेश कुमार सिंह ने संगठन के अबतक के कार्यकलापों से सभा को अवगत कराया तथा डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव ने विषय प्रवेश तथा संगठन के प्रारूप को प्रस्तुत किया. आज की बैठक का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ एच के वर्मा ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन नदीम अहमद ने किया.

कार्यसमिति की पूरी लिस्ट

संरक्षक मंडल-

डॉ एच के वर्मा
डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव
सुशील कुमार सिंह
शैलेन्द्र शर्मा
ठाकुर संग्राम सिंह
विनोद तिवारी कर्ण
सत्येंद्र कुमार तिवारी
अरविन्द प्रताप सिंह
राकेश कुमार सिंह

अध्यक्ष:-

राकेश कुमार सिंह (द टेलीग्राफ)

उपाध्यक्ष:

शिवानुग्रह नारायण सिंह
राजेश कुमार पाण्डेय
अरुण कुमार सिंह
श्री राम तिवारी
वीरेंद्र यादव
गुड्डू राय
अखिल रंजन

महासचिव:

पंकज कुमार

संयुक्त सचिव:

शशिभूषण पाण्डेय
कमलाकर उपाध्याय
मनोज कुमार सिंह
दुर्गेश प्रकाश बिहारी
अनुज प्रतीक
राणा सिंह पिंटू
मनोरंजन पाठक
धर्मेन्द्र रस्तोगी
किशोर कुमार
सुरभित दत्त सिन्हा
संतोष कुमार गुप्ता

कोषाध्यक्ष:

देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

कार्यालय सचिव:

कबीर अहमद

प्रवक्ता:

नदीम अहमद

संगठन मंत्री:

जाकिर अली

अंकेक्षक:

राजीव रंजन 

fb

कार्यसमिति सदस्य:-

जितेंद्र कुमार पाण्डेय, राजू जायसवाल, तीर्थ राज शर्मा, नीरज प्रताप, राजू सिंह, सुहैल अहमद, राणा प्रताप सिंह, अरविन्द अनुज, दीपक कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, संजय दिघवारवी, संजय कुमार ओझा, प्रभात किरण हिमांशु, मुकेश कुमार यादव, मुकुंद सिंह, अभय सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, सुनील कुमार पंडित, राजीव कुमार, राजेश उपाध्याय, मुकेश सिन्हा, ओमप्रकाश सिंह, धनंजय कुमार, प्रमोद सिंह टुन्ना, अरविन्द तिवारी.

छपरा/सीवान: सारण जिला पत्रकार संघ की ओर से मंगलवार को सीवान के दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन के परिजनों को सवा लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई. सारण जिला के पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने सीवान स्थित उनके आवास पर पहुंचकर पत्नी आशा रंजन और बेटी साक्षी रंजन को संबंधित राशि की जमा रसीद सौंपी.

संघ द्वारा ये रुपये दिवंगत पत्रकार की सुपुत्री साक्षी के सुकन्या समृद्धि योजना के खाते में जमा किये गये हैं ताकि उसके भविष्य की जरूरत के समय काम आ सके. इस कार्य में जिले के तमाम पत्रकारों के अलावा कुछ सामाजिक संगठनों और विभिन्न वर्ग के लोगों ने भी सहयोग किया है.

प्रतिनिधि मंडल में राकेश कुमार सिंह, विद्याभूषण श्रीवास्तव, सुशील कुमार सिंह, पंकज कुमार, मुकुंद सिंह, देवेन्द्र श्रीवास्तव, जाकिर अली, शकील हैदर, मुकेश कुमार यादव और कबीर अहमद शामिल थे.

पत्रकारों ने बिहार सरकार द्वारा अब तक कोई आर्थिक सहायता नहीं दिये जाने या इस सम्बन्ध में किसी तरह की घोषणा नहीं किये जाने पर आश्चर्य जताया. पत्रकार संघ ने इसे पीड़ित परिवार के प्रति नाइंसाफी बताया. संघ ने सरकार इस पर जल्द विचार कर 25 लाख अनुग्रह राशि देने और पत्नी की शिक्षिका की नौकरी को स्थायी करने की मांग की. संघ ने अपराधियों को जल्द सजा दिलाने की भी मांग की.

सिवान: सारण जिला के मांझी प्रखंड के पत्रकारों द्वारा दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन के परिवार को अनुग्रह राशि प्रदान की है. गुरुवार को मांझी प्रेस क्लब के सदस्य मनोज कुमार सिंह, सोहेल अहमद, हेमंत कुमार शर्मा, संजीव शर्मा, उमेश कुमार सिंह, योगेन्द्र शर्मा और अविनाश कुमार सिंह द्वारा सीवान के दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन के पैतृक गांव हकाम पहुंचकर शोकाकुल परिवार का ढाढस बताया.

सदस्यों ने 21 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दिवान्दत पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन को सुपुर्द करते हुए भविष्य में भी परिवार के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया.

मांझी प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा इसके पूर्व भी कई बार सामाजिक कार्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जाती रही है.

छपरा: दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के विरोध में सारण पत्रकार संघ के तत्वावधान में गुरुवार को धरना दिया गया. नगरपालिका चौक पर आयोजित इस धरने में सारण जिले के सभी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और न्यू मीडिया से जुड़े पत्रकार शामिल हुए.

पत्रकार राजदेव के परिजाओं को सहायता राशी देने के लिए कुछ लोग सामने आये. ग्राम पंचायत मोहबत परसा के समाजसेवी रेखा मिश्रा के पति बुलबुल मिश्रा के द्वारा 5 हजार रुपये, वही अश्विनी शांडिल्य एवम् समाजसेवी मनोज कुमार तिवारी के द्वारा भी 5-5 सौ रूपये का आर्थिक सहयोग दिया.

पत्रकारों ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सशक्त कानून बनाने, राजदेव रंजन के हत्यारों को अविलंभ गिरफ्तार करने जैसे मुद्दों को लेकर धरना दिया गया.

आपको बता दें कि गत 13 मई को सीवान के पत्रकार व दैनिक हिन्दुस्तान के स्थानीय प्रभारी राजदेव रंजन की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद सारण जिले के पत्रकार लगातार आन्दोलन कर रहे है.

छपरा: नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स एशोसिएशन (NUJI) की छपरा इकाई द्वारा स्थानीय जन्नत पैलेश में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शहर के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया से जुड़े जाने-माने पत्रकारों ने हिस्सा लिया.

होली मिलन के मौके पर सबने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया. सब ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की अग्रिम शुभकामनायें दी. कार्यक्रम में गीत-संगीत और नृत्य के साथ होली और चैता गायकी का सभी लोगों ने खूब लुत्फ़ उठाया.

पत्रकारों को मिला सम्मान

NUJl के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी पत्रकारों को सम्मानित किया गया. विधान पार्षद ई. सच्चिदानंद राय ने कहा कि होली का त्यौहार आपसी सौहार्द को बढ़ाता है. हम सबको आनंद के साथ इस त्यौहार को मनाना चाहिए. उन्होंने सभी पत्रकार, NUJI के सदस्यों और सारणवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं.

यहाँ देखे वीडियो: 

नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट इंडिया (NUJI) छपरा के द्वारा होली मिलन कार्यक्रम की झलकियाँ. देखिये वीडियो

Posted by Chhapra Today on Sunday, March 20, 2016

होली मिलन के इस कार्यक्रम में पत्रकार पंकज कुमार, विद्याभूषण श्रीवास्तव, राकेश सिंह, अमित रंजन, देवेन्द्र श्रीवास्तव, जाकिर अली, अलोक जायसवाल, संतोष बंटी, राजू जायसवाल, प्रभात किरण हिमांशु, सुरभित दत्त, कमलाकर उपाध्याय, बिपिन बिहारी, कबीर अहमद, मनोरंजन पाठक, मुकुंद सिंह, अमन कुमार, विकास कुमार, किशोर कुमार, मुकुंद सिंह, जितेंद्र कुमार, आशुतोष श्रीवास्तव, रंजीत भोजपुरिया,संजय कुमार, प्रभाष रंजन एवं अन्य सम्मानित पत्रकार सम्मिलित हुए.

कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन धर्मेन्द्र रस्तोगी ने किया.