मांझी: पंचायत चुनाव 2021 के दूसरे चरण में होने मांझी प्रखंड के 138 प्रत्याशियों के लिए सुखद खबर है. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले 138 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए है. जिसमे 65 पुरूष और 73 महिला अभ्यर्थी शामिल है.

Read Also: मांझी: 23 पंचायतों में कुल 2340 उम्मीदवार मैदान में, जिला परिषद के लिए 1 से ज्यादा बैलेट यूनिट का होगा प्रयोग

पंचायत चुनाव को लेकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी ने शनिवार को दूसरे चरण में होने वाले मांझी प्रखंड में नामांकन नाम वापसी के बाद विभिन्न पदों के लिए नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई.

शनिवार को जारी सूची के अनुसार मांझी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से ग्राम पंचायत सदस्य के 11, ग्राम कचहरी पंच के लिए 127 अभ्यार्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए है. जिनमे 65 पुरूष और 73 महिला शामिल है. सबसे ज्यादा पंच पद के लिए अभ्यार्थी निर्विरोध चुने गए है.

Chhapra: त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के लिए खुशखबरी पंचायती राज विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी ने दिया। मालूम हो कि पंचायत जिला परिषद पंचायत समिति की योजनाओं पर लगी रोक को हटा दिया गया है । जिले के मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने दो दिन पूर्व बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी से मिलकर यह अनुरोध किया था की पंचायत में योजनाओं पर अगर रोक नहीं हटी तो चल रही विकास कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा ।

मंत्री से मिथिलेश कुमार राय मुखिया के नेतृत्व में सारण जिले के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का प्रतिनिधिमंडल के मिलने के बाद सरकार ने यह आदेश जारी कर दिया है की जिस योजना की प्रशासनिक हो चुकी है उसे आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए संपन्न कराया जाय ।इस आदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष मिथिलेश राय ने बताया की सरकार ने हमारी मांगों पर विचार किया है सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी धन्यवाद के पात्र हैं । बिहार सरकार के मंत्री के प्रति सारण सहित जिले के सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने आभार व्यक्त किया।आभार व्यक्त करने वालों में जिला पार्षद कमलेश राय धर्मेंद्र सिंह मुखिया सत्येंद्र सिंह ब्रजेश सिंह दिनेश राय बीरेंद्र राय भोलू सिंह अनिल राय विश्वनाथ राय दिलीप राय लगन साह सुरेंद्र महतो जयप्रकाश दास बराई राय विजय प्रसाद बिक्रमा मांझी सहित अन्य थे ।

Patna: बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक चरण का पूरा विवरण जारी कर दिया है। आयोग ने बताया है कि किस तारीख को कितने प्रखंडों में वोट डाले जायेंगे। अधिसूचना के जारी होते ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। अब किसी भी नई योजना का आरंभ नहीं हो सकेगा। हालांकि, पुरानी योजनाएं जारी रहेंगी।

चुनाव के लिए मतदान 11 चरणों में होंगे। अधिसूचना जारी होने के साथ उम्मीदवार अब बुधवार से छह अलग-अलग पदों के लिए नामांकन कर सकेंगे। नामांकन के लिए उनको सात दिनों का समय मिलेगा। आयोग ने नामांकन पत्र भरने, जांच और नाम वापसी के समय निर्धारित कर दिए हैं। मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के उम्मीदवार 11 बजे दिन से शाम चार बजे तक नामांकन कर सकेंगे।

जिन जिलों में बाढ़ नहीं है, वहां पहले मतदान कराए जाएंगे। इसके बाद बाढग्रस्त क्षेत्रों में चरणवार मतदान कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने नामांकन के लेकर जारी निर्देश में कहा है कि अधिसूचना के अगले दिन से सातवें दिन तक उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे। यदि नामांकन के अंतिम दिन सार्वजनिक अवकाश होगा तो नामांकन की मियाद एक दिन बढ़ाई जा सकेगी। राज्य में करीब ढ़ाई लाख पदों के लिए आठ से दस लाख उम्मीदवारों द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत और ग्राम कचहरी के पदों के लिए नामांकन किया जाएगा।

पहला चरण-24 सितंबर
10 जिला , 12 प्रखंड

दूसरा चरण-29 सितंबर
34 जिला , 48 प्रखंड

तीसरा चरण-8 अक्टूबर
35 जिला, 50 प्रखंड

चौथा चरण-20 अक्टूबर
36 जिला, 53 प्रखंड

पाँचवाँ चरण– 24 अक्टूबर
38 जिला, 58 प्रखंड

छठा चरण– 3 नवंबर
37 जिला, 57 प्रखंड

सातवां चरण-15 नवंबर
37 जिला, 63 प्रखंड

आठवां चरण-24 नवंबर
36 जिला, 55 प्रखंड

नवां चरण-29 नवंबर
35 जिला, 53 प्रखंड

दसवां चरण– 8 दिसंबर
34 जिला, 53 प्रखंड

ग्यारहवां चरण– 12 दिसंबर
20 जिला, 38 प्रखंड
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अंतिम चरण में चुनाव

2.59 लाख से अधिक पदों पर होगा चुनाव

इस बार कुल 2 लाख 59 हजार 260 पदों पर निर्वाचन होगा। इसमें मुखिया व सरपंच के लिए क्रमश: 8387 पदों पर चुनाव होगा। साथ ही वार्ड सदस्य के लिए 01 लाख 14 हजार 667, पंचायत समिति के लिए 11491, जिला परिषद सदस्य के लिए 1161 एवं पंच के एक लाख 14 हजार 667 पदों पर चुनाव होना है।

छपरा: जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. नगर पंचायत चुनाव 2017 हेतु नामांकन का कार्य प्रारंभ हो चुका है. विधि व्यवस्था के संधारण हेतु चुनाव क्षेत्र में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू किया गया है. सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन शक्ति से करें. आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले असमाजिक तत्वों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव के लिए मतदान 21 मई तथा मतगणना का कार्य 23 मई को निर्धारित है. नामांकन का कार्य 19 अप्रैल 2017 से 27 अप्रैल 2017 तक होगा जबकि समीक्षा की तिथि 28 एवं 29 अप्रैल को निर्धारित है. नामांकन वापसी की तिथि 2 मई को होगी एवं अंतिम रुप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक आवेदन 3 मई को होगा.

उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा जनसभा तथा जुलूस का आयोजन किया जाएगा. इस क्रम में विधि व्यवस्था भंग होने की प्रबल संभावना होती है, अतः आदेश दिया गया है कि किसी भी प्रकार का जनसभा, जुलूस, धरना एवं प्रदर्शन तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग हेतु संबंधित अनुमंडलाधिकारी से पूर्णानुमति सुनिश्चित रूप से प्राप्त कर लें. नामांकन करने वाले उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी निर्वाचित पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में हेल्पडेस्क स्थापित करेंगे तथा किसी प्रकार की असुविधा होने पर उसकी सूचना दी जा सके.

CT ELECTION DESK से प्रभात किरण हिमांशु की रिपोर्ट

छपरा: गाँव की संसद कहे जाने वाले पंचायत के लिए हुए त्रि-स्तरीय चुनाव के लगभग सभी परिणाम आ चुके हैं. सारण जिले के 20 प्रखंडों में विगत एक महीने से लगातार निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही थी. 2 जून से जैसे ही पंचायत चुनाव के परिणाम आने शुरू हुए सभी दिग्गजों के दिलों की धड़कन बढ़ने लगी. युवा प्रत्याशियों में भी बेचैनी का भाव स्पष्ट रूप से देखा जा सकता था. चुनाव के दौरान जनता से किये गए वादों और उनके मन में अपने प्रति विश्वास का मतों में रूपांतरित होने की जद्दोजहद सभी प्रत्याशियों में बराबर दिखी.

चुनाव परिणाम आते ही उम्मीदों की एक नई किरण जगी ‘जनता और विजयी प्रत्याशी’ दोनों के बीच. जीतने वाले मन ही मन प्रश्न भी दिखे साथ ही जनता से किये गए वादे और उसे पूरा करने का दबाव भी उनके चेहरे पर स्पष्ट दिखाई दे रहा था. इस बार के चुनाव में ज्यादातर विजयी उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें पहली बार चयनित जन-प्रतिनिधि बनने का मौका मिला है. इनमे युवा प्रत्याशियों की अधिकता है. युवाओं का पंचायत स्तरीय चुनाव में भाग लेना और बड़ी संख्या में चुनकर आना ग्रामीण स्तर पर विकास की नई परिभाषा लिख सकता है.

इस चुनाव के दौरान भी ज्यादातर मतदाताओं का रुझान युवा वर्ग को सशक्त करने की तरफ ही दिख रहा था. शायद यही कारण है कि युवा प्रत्याशी चाहे पुरुष हों या महिला सबमें अपने परिणाम को जानने की उत्सुकता रही. राहुल राज, संगम बाबा, स्नेहा सिंह, विजय कुमार, रेखा मिश्रा, नम्रता राज, अंजली राज, सुनीता राय, श्वेता देवी जैसे कई युवा चेहरे हैं जिन्होंने ना सिर्फ जीत हासिल की है बल्कि इनके जीत का जो अंतर रहा है वो पंचायत चुनावों में युवा शक्ति के बढ़ते प्रभाव को भी दर्शाता है.

इस चुनाव में कई दिग्गजों को हार का सामना भी करना पड़ा तो कुछ पुनः निर्वाचित हो कर अपनी साख बचाने में कामयाब भी हुए. परसा भाग-एक से युवा प्रत्याशी स्नेहा सिंह ने जिला परिषद अध्यक्ष छोटी कुमारी को लगभग 3000 मतों से हराकर बड़ा उलटफेर किया है तो वहीँ पूर्व विधायक स्व.रामप्रवेश राय की पत्नी पतासो देवी ने पंचायत चुनाव में  निर्वाचित होकर अपनी पारिवारिक राजनीति को आगे बढ़ाने की ओर पहला कदम बढ़ाया है. मांझी भाग-3 से  जिला परिषद के उपाध्यक्ष विजय प्रताप चुन्नु ने निकटतम प्रतिद्वंदी को 257 मतों से हराकर अपनी साख को बचाने में कामयाबी हासिल की है.

इस चुनाव में अधिकतर विजयी प्रत्याशियों के बीच जीत का अंतर काफी करीबी रहा है. परसा प्रखंड के चांदपुर पंचायत में एक ऐसा ही परिणाम सामने आया जहां मुखिया प्रत्याशी विजय राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गोरख राय को मात्र 6 मतों के अंतर से पराजित किया. विजय राय को 1005 वोट मिले जबकि गोरख राय को 999 मत मिले.

कुल मिलाकर जो परिणाम सामने आये है उससे ये स्पष्ट है की वोटरों ने विकास की बागडोर नए ऊर्जावान प्रत्याशियों को सौंप दी है. गाँव के निरंतर विकास से ही पूरे देश का विकास संभव है ऐसे में युवा पीढ़ी के जनप्रतिनिधियों को भी इस चुनौती को सहजता से स्वीकार कर गाँव के विकास को रफ़्तार देकर उसे मुख्यधारा से जोड़ने में अहम भूमिका निभानी होगी.

छपरा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2016 के मतगणना के लिए विभिन्न केंद्रों पर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. मतगणना प्रक्रिया को लेकर सोनपुर, मढ़ौरा एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा विशेष दिशानिर्देश जारी किया गया है.

मतगणना के दौरान केंद्रों पर प्रत्याशियों के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थकों के जुटने की संभावना को देखते हुए मतगणना केंद्र के चारो तरफ 500 मीटर के क्षेत्र में धारा 144  लागू रहेगा.

पंचायत चुनाव की मतगणना अपने पूर्ण परिणाम घोषित होने तक अनवरत चलते रहेगी. मतगणना सुबह 8 बजे से संध्या 4 बजे तक चलेगी.

क्र0सं0—- प्रखंड का नाम ——मतगणना केन्द्र का नाम
1. छपरा सदर ——श्री मोती सिंह जगेश्वरी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, छपरा
2. रिविलगंज —गौतम ऋषि उच्च विद्यालय, रिविलगंज
3. मांझी— दलन सिंह उच्च विद्यालय, मांझी
4. एकमा— अलख नारायण सिंह उच्च विद्यालय, एकमा
5. लहलादपुर— श्री ढ़ोढनाथ उच्च विद्यालय, लहलादपुर
6. बनियापुर— मिश्रीलाल धर्मनाथ प्रसाद उच्च विद्यालय, कन्हौली मनोहर
7. जलालपुर– शंकर दयाल सिंह इंटर कॉलेज, जलालपुर
8. नगरा– बी0बी0 राम उच्च विद्यालय, नगरा
9. गड़खा– जे0 एम उच्च विद्यालय, रायपुरा
10. परसा– प्रभुनाथ महाविद्यालय, परसा
11. मकेर– राजेन्द्र विद्या मंदिर उच्च विद्यालय, मकेर
12. मढ़ौरा–राजकीय पॉलिटेक्निक, छपरा (स्थित मढ़ौरा)
13. तरैया
14. इसुआपुर
15. अमनौर
16. मशरख
17. पानापुर
18. दिघवारा–जयगोविन्द उच्च विद्यालय, दिघवारा
19. दरियापुर 
20. सोनपुर–एस0पी0एस0 सेमिनरी, सोनपुर

फोटो: साभार

छपरा/मढ़ौरा/इसुआपुर: पंचायत चुनाव के दसवें एवं अंतिम चरण में सोमवार को मढ़ौरा एवं इसुआपुर में वोटिंग हुई. अंतिम चरण में मढ़ौरा में 61, इसुआपुर में 64 प्रतिशत वोटिंग हुई.

डीएम दीपक आनंद एवं एसपी पंकज कुमार राज ने पूरे दिन मढ़ौरा एवं इसुआपुर के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया. डीएम एवं एसपी की प्रशासनिक मुश्तैदी के कारण गड़बड़ी की मंशा रखने वालों की एक न चली और प्रशासन ने स्वच्छ, निष्पक्ष मतदान कराकर मतदाताओं का मनोबल बढ़ाया. मतदान को लेकर वोटरों में इस चरण में भी उत्साह दिखा.

छपरा: पंचायत चुनाव अब अंतिम पड़ाव पर पहुँच चूका है. आज अंतिम चरण का मतदान होगा. इस चरण में मढ़ौरा के 21 पंचायतों और इसुआपुर के 13 पंचायतों में मतदान होगा. दोनों प्रखंडों में 7 बजे प्रातः से 5 बजे अपराह्न तक मतदान होगा.

मतदान के लिए मढ़ौरा में कुल 300 मतदान केंद्र बनाये गए है जबकि इसुआपुर में 193 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. चलंत मतदान केन्द्रों की संख्या मढ़ौरा में 18 तथा इसुआपुर में 05 बनाए गए हैं.

मढ़ौरा मे कुल मतदाताओं की संख्या 146831 है. जिसमें 79269 पुरूष, 67559 महिला एवं 03 अन्य मतदाता हैं. जबकि इसुआपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 101016 है. जिसमें 54996 पुरूष, 46018 महिला एवं 02 अन्य मतदाता है.

10वें एवं अंतिम चरण के मतदान को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु सेक्टर, जोन एवं सुपर जोन बनाते हुए वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस चुनाव में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करते हुए विशेष व्यवस्था जिला प्रशासन ने की है. एसटीएफ की विशेष गश्ती इस चुनाव में रहेगी.

डीएम दीपक आनंद ने सभी सेक्टर एवं जोनल दंडाधिकारियों, गश्ती सह मतपेटिका संग्रह दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी मतदाताओं को बिना किसी भय या दबाव के मतदान का पर्याप्त अवसर मिल रहा है. यदि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को कहीं से कोई आशंका हो कि कोई दबंग व्यक्ति मतदाताओं को डरा धमका रहा है तो बिना किसी हिचक के ऐसे व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

डीएम दीपक आनंद ने स्वच्छ निष्पक्ष एवं भयमुक्त पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने हेतु पूर्व में ही अन्तर्राज्यीय एवं अन्तरजिला सभी बार्डरों को सील करा दिया है और सघन वाहन चेकिंग करायी जा रही है. डीएम ने प्रतिनियुक्त सभी स्तर के दंडाधिकारियों को आदेश दिया है कि मतदान के दिन प्रत्याशी द्वारा कोई भी वाहन मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर वोट दिलाने के लिए, ले जाने एवं आने के लिए उपयोग नहीं होगा और इस आदेश का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.

छपरा/एकमा/लहलादपुर: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मतदान केंद्र पर मतदाता बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंचे. बूथों पर चिलचिलाती धूप के बावजूद भी मतदाताओं ने लाईन में घंटों खड़े होकर मतदान किया.

बूथों पर महिला वोटरों की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक देखी गयी. हालाकि कुछ बूथों पर मतदाताओं की संख्या काफी कम दिखी.

 प्रशासन रहा मुस्तैद

दूसरे चरण के तहत मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष तथा भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद रहा.panchayat election ekma (8)

एकमा में 274 और लह्लादपुर में 113 बूथ 

एकमा के 18 पंचायतों में 275 मतदान केंद्रों पर. वही लहलादपुर के 8 पंचायतों की 113 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ.  

बूथ पर बड़ी संख्या में कतारबद्ध महिला मतदाता
बूथ पर बड़ी संख्या में कतारबद्ध महिला मतदाता

लहलादपुर के 90% बुथ संवेदनशील थे. 113 में से 50 अतिसंवेदनशील तथा 40 मतदान केंद्र संवेदनशील की सूची में शामिल थे. चुनाव के लिए 320 लोगों पर 107 तथा  5 लोगों को जिलाबदर किया गया था.

कुल मिलाकर दूसरा चरण शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. 

छपरा: पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में रविवार को जिले के रिविलगंज एवं मांझी में वोट डाले गए. रिविलगंज में 60 और मांझी में 55 प्रतिशत वोटिंग हुई. वोटिंग स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न हुई. जिले में कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई.

डीएम दीपक आनंद एवं एसपी पंकज कुमार राज पूरे दिन रिविलगंज एवं मांझी के मतदान केन्द्रों पर घूमते रहे और शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने में कामयाब रहे. रिविलगंज के सिताब दियारा के सीमाई इलाके जहां चुनाव में गड़बडियों का लम्बा इतिहास रहा है वहां भी डीएम एवं एसपी की प्रशासनिक मुश्तैदी के कारण गड़बड़ी की मंशा रखने वालों की एक न चली और प्रशासन ने स्वच्छ, निष्पक्ष मतदान कराने में सफलता हासिल की वहीं प्रमंडलीय आयुक्त प्रभात शंकर ने भी रिविलगंज एवं मांझी के कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया. 

इसे भी पढ़े पंचायत चुनाव ‬: प्रथम चरण में मांझी और रिविलगंज में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

इसे भी पढ़े तपती धूप में भी वोटरों में दिखा उत्साह, बड़ी संख्या में महिलाओं ने किया वोट

भीषण गर्मी के बावजूद वोटरों में उत्साह था। यहीं कारण है कि रिविलगंज में 60 और मांझी में 55 प्रतिशत वोट पड़े. हालाकि वोट प्रतिशत का यह आंकड़ा अनुमानित है और 5 बजे समाचार लिखे जाने तक कई मतदान केन्द्रों पर वोटरों की लंबी लाईन लगी हुयी थी.

डीएम दीपक आनंद ने स्वच्छ, निष्पक्ष मतदान सम्पन्न होने पर संतोष व्यक्त किया है और कहा है कि आगे के सभी चरणों में और भी प्रशासनिक सख्ती देखने को मिलेगी और असामाजिक तत्वों के मंसूवे पूरी तरह फेल होंगे. उक्त जानकारी डीपीआरओ बीरेन्द्र कुमार शुक्ला ने दी.

छपरा( सुरभित दत्त सिन्हा) : पंचायत चुनाव में मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला रविवार को जिले के दो प्रखंडों रिविलगंज और मांझी में हुए मतदान में बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

मतदान शुरू होते ही बड़ी संख्या में महिला और पुरुष मतदाता वोटिंग के लिए बूथों पर पहुंचे. पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान के प्रति महिलाओं का रुझान अधिक देखने को मिला. अधिकतर बूथों पर पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या काफी अधिक देखी गयी. 10

मतदान को लेकर युवाओं और बुजुर्गों में भी रुझान देखा गया. बुजुर्ग अपने परिवार के लोगों के सहयोग से मतदान केंद्र पर पहुंचे और वोट किया. वही पहली बार वोट दे रहे युवा मतदाता भी वोटिंग को लेकर सजग दिखे.

फोटो में देखे चुनाव के रंग पंचायत चुनाव का पहला चरण: भीषण गर्मी के बावजूद दिखा वोटरों में उत्साह

इसे भी पढ़े: पंचायत चुनाव ‬: प्रथम चरण में मांझी और रिविलगंज में मतदान जारी

पंचायत चुनाव 2016
रिविलगंज के दिलीयारहीमपुर पंचायत के बूथ संख्या 86 पर पेड़ की छाँव में खड़े मतदाता

गर्मी और चिलचिलाती धूप में भी लोग अपने घरों से निकल कर बूथों तक पहुंचे. कई बूथों पर टेंट की व्यवस्था थी पर कई ऐसे भी बूथ थे जहाँ मतदाता धूप से बचने के लिए पेड़ की छाया का सहारा लेते देखे गए.  

कुल मिला कर पंचायत चुनाव का पहला चरण जिले में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. इस दौरान प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए थे. सारण के जिलाधिकारी और एसपी ने बूथों का जायजा लिया. 

(छपरा टुडे पंचायत चुनाव डेस्क) 

रिविलगंज/मांझी(CT ELECTION DESK): पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जिले के दो प्रखंडों में आज मतदान होगा. इस चरण में रिविलगंज और मांझी प्रखंडों में मतदान होंगे.

मतदान को लेकर शनिवार को पोलिंग पार्टी अपने अपने बूथों पर रवाना हुए. रिविलगंज के गौतम ऋषि उच्च विद्यालय से पोलिंग पार्टी को मतपेटी और अन्य सामानों के साथ रवाना किया गया. जबकि मांझी में दलन सिंह उच्च विद्यालय से पोलिंग पार्टी रवाना हुई. 

मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. रिविलगंज प्रखंड में मतदान के लिए 105 मतदान केंद्र बनाये गए है. जबकि मांझी प्रखंड में 364 बूथ बनाये गए है.

जिलाधिकारी और एसपी ने लिया जायजा 

पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान की तैयारियों का जिलाधिकारी दीपक आनंद और एसपी पंकज कुमार राज ने मांझी और रिविलगंज में बनाये गए डिस्पैच सेण्टर पर पहुँच कर लिया. जिलाधिकारी ने अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश भी दिया.  

panchayat election 2
जायजा लेते डीएम और एसपी

सुबह 7 बजे से 5 बजे तक होगा मतदान

मतदान सुबह 7 बजे पूर्वाहन से शुरू होकर 5 बजे अपराह्न तक होगा.

प्रथम चरण के मतदान में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए 16 सेक्टर एवं 8 जोन बनाए गए है. डीएम दीपक आनंद ने सभी सेक्टर एवं जोनल दंडाधिकारियों, गश्ती सह मतपेटिका संग्रह दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी मतदाताओं को बिना किसी भय या दबाव के मतदान का पर्याप्त अवसर मिल रहा है. यदि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को कहीं से कोई आशंका हो कि कोई दबंग व्यक्ति मतदाताओं को डरा धमका रहा है तो बिना किसी हिचक के ऐसे व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

अन्तर्राज्यीय एवं अन्तरजिला सभी बार्डर सील
स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने हेतु अन्तर्राज्यीय एवं अन्तरजिला सभी बार्डरों को सील किया गया है. वाहनों की सघन चेकिंग करायी जा रही है.

इसे भी पढ़े पंचायत चुनाव: अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर जिला बोर्डर होंगे सील: डीएम

इसे भी पढ़े पंचायत चुनाव: पहले चरण के मतदान के लिए काउंट डाउन शुरू

जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित
इसके साथ ही विधि व्यवस्था पर प्रभावकारी नियंत्रण रखने एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तर पर जिला निर्वाचन कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष को सभी आवश्यक संसाधनों के साथ स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष संख्या 06152-231022 है. इसके अतिरिक्त अनुमंडल स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. मतदान के दिन रिवर पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की गयी है ताकि अवांछित गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.

(छपरा टुडे पंचायत चुनाव डेस्क)