पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम ने छपरा औड़िहार गोरखपुर रेलखंड के दोहरीकरण कार्य का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक सुधार के निर्देश

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने 27 मई 2022 को गोरखपुर स्टेशन से निरीक्षण विशेष गाड़ी से रवाना होकर गोरखपुर –औड़िहार- छपरा रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण राजीव कुमार, प्रमुख मुख्य इंजीनियर सी पी गुप्ता एवं वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशा) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ए पी सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर कर्षण पकंज केशरवानी एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक गण उपस्थित रहे.

निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक श्री शर्मा ने वाराणसी मंडल पर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा एवं रेल परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निरीक्षण विशेष गाड़ी से रवाना होकर विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुये देवरिया सदर, भटनी, इंदारा, मऊ, औड़िहार, गाजीपुर सिटी, बलिया एवं सुरेमनपुर होते हुए छपरा जं रेलवे स्टेशन पहुंचे.

निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने गोरखपुर-औड़िहार–छपरा रेल खण्ड के विभिन्न स्टेशनों पर दोहरीकरण से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा करते हुये स्टेशनों पर समुचित संसाधनों यथा पैदल उपरिगामी पुल, 24 कोचों के अनुरूप हाई लेवल प्लेटफॉर्म, स्टेशन पर विद्युत प्रकाश, हाईमास्ट लाइट के प्रावधान, पीने के पानी हेतु वाटर बूथ, शौचालय, दिव्यांग के लिये रैम्प बनाने, मानक के अनुसार स्टेशनों पर यात्री सुविधा के विकास कार्य निर्धारित लक्ष्य के अनुसार गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किये जाने का निर्देश दिया.

निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक श्री शर्मा औड़िहार-छपरा रेल खण्ड पर दोहरीकरण समेत विकास कार्यो के निरीक्षण के दौरान बकुलहाँ एवं माँझी स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण के निमित्त किमी सं 17/0 से 18/02 पर निर्माणाधीन मेजर ब्रिज संख्या 16 के एक्सटेंशन का गहन निरीक्षण किया, कार्य प्रगति की समीक्षा की और बरसात के पूर्व पाइलिंग का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.

महाप्रबन्धक श्री शर्मा अपने निरीक्षण यान से रियर विंडो ट्रेलिंग एवं काशन आर्डर चेक करते हुए छपरा पहुँचे. उन्होंने संरक्षा के दृष्टिकोण से गोरखपुर-औड़िहार – छपरा जं तक विन्डोट्रेलिंग निरीक्षण कर इस रेल खण्ड के रेलपथ, ओवर हेड ट्रैक्शन, कलर लाइट सिगनल, सूचना/चेतावनी बोर्ड, यात्री सुख-सुविधाओ एवं छपरा – बलिया के मध्य चल रहे दोहरीकरण कार्य की समीक्षा की.

महाप्रबन्धक श्री शर्मा ने औड़िहार –छपरा रेल खण्ड पर पड़ने वाले विभिन्न स्टेशनों पर समुचित यात्री सुख-सुविधाओं के प्रबंधन समेत सार्वजनिक शौचालय एवं स्टेशनों पर पेयजल की निर्बाध आपूर्ति तथा स्टेशनों पर स्वच्छता सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में निर्देश दिया.

गोपालगंज : मांझागढ़ गोपालगंज भोरे से मांझागढ़ की तरफ बाइक से जा रहे बाइक सवार को अनियंत्रित अज्ञात स्कार्पियो ने रौंदते हुए लापता हो गया. जिससे बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना मांझागढ़ थाना क्षेत्र दानापुर मोड़ के समीप उच्च पथ 27 पर हुई. घटना के बाद लोगो की भीड़ देखने के लिए उमड़ पड़ी. घटना की सूचना मिलते ही मांझागढ़ थाना प्रभारी विशाल आनन्द के निर्देश पर एस आई राकेश कुमार ने अपने दलबल के साथ पहुचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल गोपालगंज भेजा.

स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक सवार भोरे से मांझागढ़ की तरफ जाने के लिए दानापुर मोड़ से जैसे मुरा की महमदपुर की तरफ से गोपालगंज की तरफ जा रही अज्ञात अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक सवार को रौंदते हुए लापता हो गया. जिससे बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

घटना घटते ही अफरा तफरी मच गई. पुलिस के अनुसार बाइक सवार की पहचान भोरे थाना क्षेत्र जगतौली लामी चौड़ गांव के यूसुफ मिया के 55 वर्षीय पुत्र नेमतुलल्ला मिया के रूप में पहचान की गई है. घटना की जांच पुलिस कर रही है.

ग्रामीणों का कहना है कि यहां ब्रिज बनाया गया होता तो यहां सड़क दुर्घटना नही होती ब्रिज नही बनाये जाने के कारण इस मोड़ पर बराबर घटना होते रहती है. गोपालगंज और महमदपुर के तरफ से मांझागढ़ जाने के लिए मुख्य चौराहा दानापुर है. जहाँ से मोड़ते समय बराबर घटना होते रहती है. सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को यहां ब्रिज की व्यवस्था करनी चाहिए अगर ब्रिज की व्यवस्था करने में प्रशासन असमर्थ है. तो यहां ट्रॉफिक की व्यवस्था करना चाहिए.

Chhapra: जिले के मशरक थाना क्षेत्र के राजापट्टी रेलवे ढाला से विगत दो दिन पूर्व अपराधियों द्वारा लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार को गोपालगंज जिले के थावे से बरामद किया गया. इस मामले में गोपालगंज एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि थावे थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर जांच के दौरान कार को बरामद किया गया. जिसमें गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान गठित टीम ने छापेमारी कर 9 कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कार, 3 बाइक, देशी कट्टा, कारतूस, मोबाईल, चाकू समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया. वही इस मामले में गिरफ्तार सभी को मंडल कारा गोपालगंज भेज दिया गया है.

बताते चले कि जिले के मशरक थाना क्षेत्र के राजापट्टी रेलवे ढाला के समीप से एक स्विफट कार अपराधियों द्वारा छीन ली गयी.

इस मामले में मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने जांच-पड़ताल की तों मामले में जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि अपराधी गोपालगंज जिले के है. मशरख थाना पुलिस ने टीम गठित कर थावे थाना के सहयोग से छापेमारी करते हुए छीनी गई स्विफ्ट डिजायर कार बरामद कर ली.

छीनी गई स्विफ्ट डिजायर कार पटना से गोरखपुर जा रहे किराना व्यापारी पटना जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गांव- शाहपुर पो-कछुआरा निवासी पुरूषोतम कुमार पिता-स्व रामानंद सिंह से अज्ञात अपराधियों ने राजापट्टी रेलवे ढाला के पास छीन ली गयी थी और गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के इथेनाल फैक्ट्री के पास गाड़ी मालिक को फेक कार लेकर फरार हो गए. मामले में पीड़ित द्वारा मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

मढौरा डीएसपी इन्द्रजीत बैठा ने बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह और थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने मामले में छापेमारी करते हुए कार को थावे थाना के सहयोग से बरामद कर लिया.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय परिषद के सदस्य अशोक कुमार सिंह को गोपालगंज का संगठन प्रभारी बनाया गया है. संगठन प्रभारी बनाये जाने पर बनाए जाने भारतीय जनता पार्टी छपरा सारण के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है.

हर्ष व्यक्त करने वालों में भारतीय जनता पार्टी छपरा जिला के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा, जिला महामंत्री शांतनु कुमार, अनिल सिंह, रामाशंकर शांडिल्य, जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, धर्मेंद्र सिंह, राजेश ओझा, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, भाजपा नेता बलवंत सिंह सहित तमाम भारतीय जनता पार्टी के नेताओ ने हर्ष व्यक्त किया है.

छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से द्विवार्षिक निर्वाचन 2017 शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुआ. निवार्ची पदाधिकारी 03-सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र सह आयुक्त सारण प्रमंडल नर्मदेश्वर लाल ने बताया कि सारण, मोतीहारी, बेतिया, सीवान एवं गोपालगंज स्थित सभी मतदान केन्द्रों पर चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ.

आयुक्त ने बताया कि 03-सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 65 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें सारण ने 62.44 प्रतिशत, मोतीहारी 78.02, बेतिया 65 प्रतिशत, सीवान 61.82 प्रतिशत एवं गोपालगंज में 59.75 प्रतिशत मतदान हुआ.

आयुक्त ने बताया कि सुबह 8 बजे से ही लगातार वेबकास्टिंग के माध्यम से सारण, गोपालगंज, सीवान, मोतीहारी एवं बेतिया जिले के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते रहें. उन्होंने कहा कि सारण स्थित सारण स्नातक निर्वाचन केन्द्र संख्या 79क, 79ख, 79ग एवं 79 घ का मतदान केन्द्र पर जाकर हो रहे मतदान का निरीक्षण किया. 79घ पर स्थित मतदान केन्द्र पर पीठासीन पदाधिकारी को मतदान के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

इसे भी पढ़े मतपेटी में बंद हुई प्रत्याशियों की किश्मत, 15 को होगी मतगणना

इसे भी पढ़े पहली बार वोटर बने स्नातकों में दिखा उत्साह

पटना: राजधानी समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में रविवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. रात करीब 11:55 में भूकंप के झटके महसूस किये गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5 थी. भूकंप का केंद्र नेपाल में लमजंग में जमीन से 19 किलोमीटर निचे था. उत्तर बिहार के सिवान, गोपालगंज, सारण, पटना, सीतामढ़ी, शिवहर, रक्सौल और मुजफ्फरपुर में झटके महसूस किये गए.  

हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की जान-माल के नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है. इसके अलावा रविवार दोपहर 2 बजकर 42 मिनट पर अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में भी 5.7 तीव्रता का भूकंप आया. इसके साथ उत्तराखंड के उत्तरकाशी क्षेत्र में दोपहर 1 बज कर 21 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 दर्ज की गई. एहतियात के तौर पर लोग अपने घरों से बाहर निकल गए.