युवा मतदाता एकादश बनाम प्रशासन एकादश खेला गया प्रदर्शनी क्रिकेट मैच

युवा मतदाता एकादश बनाम प्रशासन एकादश खेला गया प्रदर्शनी क्रिकेट मैच

Chhapra: लोकसभा आम निर्वाचन में अधिक से अधिक युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग द्वारा अनेक माध्यमों से युवाओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक किया जा रहा है। विभिन्न उच्च माध्यमिक विद्यालयों में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब का गठन किया गया है। इस क्लब के माध्यम से युवाओं को लोकतंत्र में उनकी सहभागिता हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज स्वीप कोषांग द्वारा राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा में युवा मतदाता एकादश बनाम प्रशासन एकादश प्रदर्शनी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच से पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने स्टेडियम में वोटर सेल्फी पॉइंट का फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री समीर ने युवाओं को संबोधित करते हुये कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में युवाओं की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान से पूर्व जिला में 18-19 वर्ष आयुवर्ग के लगभग 5.5 हजार मतदाता ही निर्वाचक सूची में शामिल थे। पुनरीक्षण अभियान में युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने पर विशेष बल दिया गया, जिसके फलस्वरूप जनवरी -2024 में प्रकाशित मतदाता सूची में 18-19 आयुवर्ग के 34 हजार से अधिक युवाओं का नाम जोड़ा गया है, जिसे और भी बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने भावी मतदाताओं/युवाओं को संबोधित करते हुये कहा कि जो युवा 17 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं परंतु अभी 18 वर्ष के नहीं हुये हैं, वे भी अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के उपरांत जैसे ही वे 18 वर्ष के होंगे, उनका नाम मतदाता सूची में शामिल हो जायेगा।

आज स्टेडियम में भी स्थानीय बीएलओ हेल्प डेस्क पर मौजूद थे। 51 युवाओं ने मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने के लिये फॉर्म 6 जमा किया।
मैच में प्रशासन एकादश के कप्तान जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। प्रशासन एकादश ने तीन विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाये। जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने 80 रन बनाये। जबाब में युवा मतदाता एकादश 185 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस प्रकार प्रशासन एकादश ने 32 रनों से जीत दर्ज की।

विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया गया
इस अवसर पर उपविकास आयुक्त प्रियंका रानी, नगर आयुक्त सुमित कुमार, अपर समाहर्त्ता शंभु शरण पांडेय, अपर समाहर्त्ता लोकशिकायत संजय कुमार, परिक्ष्यमान सहायक समाहर्त्ता श्रेया श्री, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कुमारी अनुपमा एवं जिला योजना पदाधिकारी भानु प्रकाश सहित अन्य पदाधिकारी एवं युवा खिलाड़ी आदि उपस्थित थे।

0Shares
Prev 1 of 239 Next
Prev 1 of 239 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें