नई दिल्ली: पैरालम्पिक खेलों से भारत के लिए अच्छी खबर आई है. ऊंची कूद एथलीट मारियप्पन थांगावेलु ने पैरालम्पिक खेलों में पुरुषों की ऊंची कूद टी-42 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. इसके अलावा एथलीट वरुण सिंह भाटी ने इसी स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया.
इस स्पर्धा में जहां एक ओर मारियप्पन ने 1.89 मीटर की कूद लगाई. वहीं भाटी ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 1.86 मीटर की कूद लगाई.
मारियप्पन थांगावेलु और वरुण सिंह भाटी के शानदार प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों एथलीटों को बधाई दी.
India is elated! Congratulations to Mariyappan Thangavelu on winning a gold & Varun Singh Bhati for the bronze at the #Paralympics. #Rio2016
— Narendra Modi (@narendramodi) September 10, 2016