नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में 3 सीटों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) ने कब्ज़ा कर लिया है. वही नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ़ इंडिया (NSUI) के खाते केवल एक सीट आई है.
ABVP ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव पद पर और NSUI ने संयुक्त सचिव पद पर जीत दर्ज की है. छात्रसंघ चुनाव में ABVP ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है.
छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर ABVP के अमित तंवर, उपाध्यक्ष पद पर प्रियंका चाबरी और सचिव पद पर अंकित सांगवान ने जीत दर्ज की है. संयुक्त सचिव के पद पर एनएसयूआई के मोहित सांगवान संयुक्त सचिव पद पर विजयी हुए है.