छपरा: छपरा नगर परिषद को नगर निगम का दर्जा मिलते ही शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में पहल शुरू कर दी गई है. नगर परिषद ने शहर के सभी वार्डों में प्लास्टिक डस्टबीन लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
विदित हो की पूर्व में भी शहर के कई मुहल्लों में लोहे का डस्टबीन लगाया गया था पर रख-रखाव में परेशानी के कारण ये डस्टबीन कई मुहल्लों में औंधे मुंह पड़ा हुआ है. इस बार नगर परिषद द्वारा यह डस्टबीन हर उस छोटे-छोटे जगह पर लगाया जा रहा है जहाँ लोग प्रतिदिन का कचड़ा फेंकते हैं.
नगर परिषद ने लोगों की सुविधा का ख्याल रखते हुए इस योजना को शुरू किया गया है. इस नए डस्टबीन का मेंटेनेंस काफी आसान है. नगरपरिषद के सफाई कर्मी प्रतिदिन इस डस्टबीन में एकत्र कचड़ा को निकाल कर डंपिंग एरिया में फेंकने का काम करेंगे.