श्रीलंका के खिलाफ एकदिनी श्रृंखला से वापसी करेंगे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

श्रीलंका के खिलाफ एकदिनी श्रृंखला से वापसी करेंगे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

मुंबई: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्र्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है।

बुमराह सितंबर 2022 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। वह पीठ की चोट के कारण आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप से भी बाहर हो गए थे। बुमराह रिहैबिलिटेशन से गुजरे हैं और उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) द्वारा फिट घोषित किया गया है। वह जल्द ही टीम इंडिया की वनडे टीम में शामिल होंगे।

श्रीलंका के खिलाफ तीन एकदिनी मैच 10, 12 और 15 जनवरी को क्रमशः गुवाहाटी, कोलकाता और त्रिवेंद्रम में खेले जाएंगे।

श्रीलंका के खिलाफ एकदिनी श्रृंखला के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें