सारण जिला 4 दिवसीय खेल प्रतियोगिता का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

सारण जिला 4 दिवसीय खेल प्रतियोगिता का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

सारण जिला 4 दिवसीय खेल प्रतियोगिता का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

राजेंद्र स्टेडियम छपरा में जुटे 20 प्रखंड के सात सौ अधिक खिलाड़ी

Chhapra: कला संस्कृति एवम युवा विभाग , बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन सारण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 4 दिवसीय सारण जिला विद्यालय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज राजेंद्र स्टेडियम छपरा में हुआ।

प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करने के बाद जिलाधिकारी अमन समीर ने रंग बिरंगे गुब्बारा का गुच्छा आसमान में उड़ाकर किया। प्रतियोगिता उद्घाटन में शामिल 20 प्रखंड के सात सौ से अधिक खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है । अनुशासन एवं आपसी सद्भाव से प्रतिभागी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ खेल में हिस्सा ले।

मौके पर वरीय उपसमाहर्ता विशेष कार्य पदाधिकारी मनीष कुमार एवम बिहार भारोतोलन संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह उपस्थित थे। आगत अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर जिला खेल पदाधिकारी मो शमीम अंसारी ने किया।

प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि 20 प्रखंड से सात सौ से अधिक स्कूली प्रतिभागी एथलेटिक्स, कबड्डी, खो खो, फुटबॉल, वॉलीबाल, क्रिकेट, हैंडबॉल, योगा, कुश्ती , वूशु , भारोतोलन, ताइक्वांडो, शतरंज, रग्बी, बैडमिटन की प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है ।जो राजेंद्र स्टेडियम के अलावे विभिन्न खेल मैदान में आयोजित है।

उद्घाटन समारोह का संचालन संजय कुमार सिंह ने किया। मौके पर सभी खेल संघ के सचिव एवम अध्यक्ष उपस्थित थे। प्रतियोगिता के सफल संचालन में प्रतिनियुक्ति संयोजक एवम तकनीकी पदाधिकारी के रूप में संजय कुमार सिंह, यशपाल सिंह, गौरीशंकर, सुनील कुमार सिंह, किशोर कुणाल, पंकज कुमार चौहान, मृत्युंजय कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, सुशील सिंह, निलाभ गुंजन, सूरज कुमार, सकलदीप सिंह, विकास कुमार, विनय पंडित, रूपनारायण, नीलिमा सिंह, शिवानी सिंह, रंजना कुमारी, लवली कुमारी, मृणाल कुमार, अमित कुमार गिरि, खुर्शीद आलम, कुंदन कुमार सहित अन्य थे।

खेल परिणाम

800 मीटर दौड़ बालिका अंडर 17

प्रथम नेहा कुमारी अमनौर , द्वितीय काजल कुमारी मढ़ौरा, दीपशिखा कुमारी मशरक

बालिका अंडर 19

प्रथम स्वाति कुमारी अमनौर , द्वितीय मनीषा कुमारी बनियापुर, तृतीय करीमा कुमारी नगरा

बालक अंडर 17

प्रथम आदित्य कुमार अमनौर, द्वितीय अनीश चौरसिया बनियापुर, मुकेश कुमार बनियापुर

गोला प्रक्षेपण

बालिका अंडर 17

प्रथम सुरबंदिता सिंह छपरा, द्वितीय दूजा कुमारी मशरक, तृतीय रूबी कुमारी

बालिका अंडर 14 प्रथम श्वेता कुमारी, द्वितीय रीमा कुमारी मशरक, करिश्मा कुमारी

ऊंची कूद बालिका अंडर 14

प्रथम आराध्या कुमारी, द्वितीय अनीशा कुमारी तृतीय मुस्कान कुमारी,

बालिका अंडर 17 

प्रथम पलक कुमारी, द्वितीय श्रेया कुमारी, तृतीय अंतरा कुमारी,

भारोतोलन बालक 49 किलो में

अमरनाथ कुमार, अमनदेव , सत्वी कुमार, बालिका 40 किलो में

मानसी सिंह, चांसी कुमारी

55 किलो में

दीप शिखा कुमारी, करिश्मा कुमारी शामिल थी।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें