अंडर 15 शतरंज प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में सुहानी प्रिया एवं बालक वर्ग में आयुष कुमार ने जीता खिताब

अंडर 15 शतरंज प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में सुहानी प्रिया एवं बालक वर्ग में आयुष कुमार ने जीता खिताब

Chhapra छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में आयोजित छपरा जिला अंडर 15 बालक एवं बालिका शतरंज प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में सुहानी प्रिया एवं बालक वर्ग में आयुष कुमार को खिताब जीता. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक कुमार शुभम के अनुसार अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे.

पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि डॉ अनिल कुमार, विशिष्ट अतिथि डॉ उदय शंकर ओझा, संजीव कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, देव कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह ने सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ ए के सिन्हा ने किया जबकि मंच संचालन मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ तथा धन्यवाद ज्ञापन यशपाल कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर संयोजक उपेंद्र कुमार सिन्हा को सम्मानित किया गया.

बालिका वर्ग

प्रथम – सुहानी प्रिया (छपरा सेंट्रल स्कूल)

द्वितीय- सुमेधा श्री (द स्कूल ऑफ चेस )

तृतीय – अनु कुमारी (छपरा सेंट्रल स्कूल )

चतुर्थ -श्वेता जायसवाल (छपरा सेंट्रल स्कूल )

पंचम – श्रेया सोनी (भागवत विद्यापीठ )

 

बालक वर्ग

प्रथम- आयुष कुमार (केंद्रीय विद्यालय)

द्वितीय – अमनदीप कुमार (अरविंद पब्लिक स्कूल)

तृतीय – शुभम कुमार (भागवत विद्यापीठ)

चतुर्थ – आयुष कुमार सिन्हा (इंपीरियल पब्लिक स्कूल)

पंचम – श्याम कुमार (महावीर शिशु विद्या मंदिर)

जनसंपर्क पदाधिकारी अली अहमद ने बताया कि चयनित खिलाड़ी राज्य शतरंज प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में सौरभ भारती, सनी कुमार सिंह, रणधीर कुमार, नितेश कुमार, रोहित प्रधान, आलोक गुप्ता एवं दिलीप चौरसिया ने सक्रिय सहयोग किया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें