स्वदेशी जागरण मंच का प्रांतीय विचार वर्ग सम्पन्न

स्वदेशी जागरण मंच का प्रांतीय विचार वर्ग सम्पन्न

Chhapra: स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्थानीय आरएन सिंह इवनिंग कॉलेज में चल रहे दो दिवसीय प्रांतीय विचार वर्ग का समापन रविवार को हो गया.

समापन सत्र में मंच के राष्ट्रीय संयोजक अरुण ओझा ने कहा कि स्वदेशी का भाव ही व्यक्ति, परिवार, समाज एवं देश की समस्याओं का समाधान है. पूरी दुनिया अपनी हर समस्या के लिए अब देशज विकल्प अर्थात स्वदेशी के राह की ओर चल पड़ा है. जब से टीवी और मोबाइल व्यक्ति के बेडरूम और पॉकेट में घुसपैठ कर लिया है तब से आदमी स्वार्थी और वस्तुभोगी हो गया है. बाजार केंद्रीत ये दोनों उत्पाद व्यक्ति और समाज को अनैतिक और सामाजिक दायित्वबोध से दूर कर दिया है. नजीततन परिवार टूट रहे हैं, समाज में अपराध बढ़ रहा है, लोग शांति की खोज में भटक रहे हैं. इन सब का निदान भारतीय संस्कृति में स्वदेशी के स्वाभिमान के रूप में उपलब्ध है.

मंच के अखिल भारतीय संघर्ष वाहिनी प्रमुख अन्नदाशंकर पाणिग्रही ने कहा कि परिवार व्यवस्था विश्व को भारत की अनोखी देन है और अशांत और तनावग्रस्त मानव तथा समाज को विघटित हो रहे परिवार को बचाकर ही फिर से सूखी और समृद्ध बनाया जा सकता है.

इसे भी पढ़े: स्वदेशी जागरण मंच का दो दिवसीय प्रांतीय विचार वर्ग आज से होगा शुरू

इसे भी पढ़े: स्वदेशी आंदोलन को जन आंदोलन बनाने की जरूरत: अरुण ओझा

अन्य प्रमुख वक्ता के रूप में प्रांतीय सह संयोजक विजय सिंह एवं यदुनन्दन प्रसाद, विचार विभाग प्रमुख संजीव कुमार ने भी अपने विचार प्रकट किए. धन्यवाद ज्ञापन हर्षुल ब्रजेश ने किया.

इस अवसर पर सारण जिला के लिए सह संयोजक के रूप में जितेन्द्र कुमार की घोषणा की गई. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चंद्रशेखर द्विवेदी, केशव भोला, दीपक कुमार, सानू सिंह, मोहित कुमार सिंह, प्रह्लाद चौरसिया, रंजन मिश्र, रीतेश रामपुरी, आदि थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें