44वीं सारण जिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता का 1 अक्टूबर को होगा आयोजन

44वीं सारण जिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता का 1 अक्टूबर को होगा आयोजन

Chhapra: छपरा में 44वीं जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन 1 अक्टूबर को खेल भवन में किया जाएगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन एमएलसी सच्चिदानंद राय करेंगे। इस प्रतियोगिता में जिले के चुनिंदा डेढ़ सौ खिलाड़ी शामिल होंगे। पहली बार जिला स्तर की प्रतियोगिता बृहद स्तर पर किया जा रहा है जिसमें सारण जिले के पुरूष और महिला प्रतिभागी शामिल होंगे।

आयोजन समिति के अध्यक्ष CA अमित कुमार ने सम्बोधित किया और कहा कि छपरा के खेल भवन में एक दिवसीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन 1 अक्टूबर को किया जाएगा। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस प्रतियोगिता में 5 श्रेणी (उम्र 9 से 20+ ) के प्रतिभागी शामिल होंगे। आयोजन समिति खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा देगी और इस प्रतियोगिता को ऐतिहासिक बनाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ता है । उन्होंने कहा कि बच्चे सिर्फ नौकरी के लिए ही खेल में आते हैं लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए बल्कि बच्चों को खेल -खेल भावना से खेलना चाहिए । ऐसा करके वह अपने राज्य और राष्ट्र का नाम रोशन कर सकते हैं 44वी सारण जिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता 1 अक्टूबर को, एमएलसी सच्चिदानंद राय करेंगे उद्घाटन।

सारण जिला भारोत्तोलन संघ के उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह ने भी सम्बोधित किया और कहा कि विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने समिति के आग्रह पर प्रतियोगिता के उद्घाटन की स्वीकृति दे दी है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय भारतोलन प्रतियोगिता इस बार भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा और खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार भी दिया जाएगा।

बैठक को प्रदेश सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने सम्बोधित किया और संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान अभय प्रकाश ,सौरभ कुमार ट्विंकल, चन्द्रप्रकाश राज, प्रो.देवेश चन्द्र राय मौजूद रहे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें