टाटा मोटर्स ने अपनी हैचबैक Zica का नाम बदल दिया है. अब इस कार को Tiago के नाम से जाना जायेगा. कंपनी ने इसके लिए इन तीन विकल्प, Civet, Tiago और Adore में से Tiago को चुना है. कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने नए नाम के चुनाव के लिए बकायदा एक ऑनलाइन कैंपेन चलाया. इसके तहत ब्रांड के फॉलोअर्स को ये मौका मिला कि वे नया नाम चुन सकें.
गौरतलब है कि जीका वायरस से गाड़ी का नाम मिलता-जुलता है जिसके चलते यह कॉन्ट्रोवर्सी में आ गई थी. इसके बाद ही कंपनी ने इसे बदलने का फैसला किया था. लेकिन कार की मार्केटिंग और नाम खोजने के लिए बनाए गए कैंपेन में पहले ही काफी पैसे खर्च किए गए थे जिसके चलते अचानक से नाम बदलना एक निगेटिव इंपैक्ट डालता.