आपने स्मार्टफोन बहुत देखे और खरीदें होंगे लेकिन शायद ही दुनिया के सबसे अजब-गजब स्मार्टफोन के बारे में आप जानते हो! अलग-अलग कंपनियों के ये स्मार्टफोन इतने अजीबो-गरीब हैं कि इन्हें आप मोड़कर जेब में रख सकते हैं, चाहे तो रोल बनाकर मुठ्ठी में कैद कर सकते हैं. यहां तक की घड़ी बनाकर अपनी कलाई में भी बांध सकते हैं. इन स्मार्टफोन के डिजाइन से लेकर फीचर्स हर चीज़ अनोखी है. आइये जानते हैं इन स्मार्टफोन के बारे में…
The Dras phone: यह दुनिया का सबसे अनोखा स्मार्टफोन है. इसे आप स्प्रिंग की तरह खींच सकते हैं. यह फोल्डेबल स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में मॉडर्न टच स्क्रीन दी गई है. फोन की स्क्रीन को आप 118 डिग्री में तह लगा सकते हैं. इस स्मार्टफोन को आप चादर की तरह तह लगा सकते हैं.
Lenovo CPlus: इस स्मार्टफोन को फोल्ड करके आप अपनी कलाई पर पहन सकते हैं. इसकी स्क्रीन काफी बढ़ी है. यह स्मार्टफोन रिमोर्ट कंट्रोल की तरह दिखता है. इसे स्मार्टफोन को आप कलाई पर घड़ी की तरह भी बांध सकते हैं. इस फोन के इंटरफेस को यूजर्स अपने हिसाब से चेंज कर सकते हैं.
Triple display flip: इस स्मार्टफोन का आप तीन बार फोल्ड कर सकते हैं. फोल्ड कर डब्बे की तरह बना सकते हैं. फोल्ड करने के बाद भी इस स्मार्टफोन के स्क्रीन पर नंबर, इनकमिंग कॉल और डेट दिखाई देती है.
NEC Flip Phones: इस स्मार्टफोन को आप मोड़कर मुठ्ठी में बंद कर सकते हो.