Chhapra: भारत संचार निगम लिमिटेड के दूरसंचार जिला के नए महाप्रबंधक के रूप में आलोक कुमार ने पदभार ग्रहण किया. श्री कुमार पूर्व में वर्ष 2012 से 15 के दौरान दूरसंचार महाप्रबंधक के रूप में सेवा दे चुके है.
सिविल सेवा के 1996 बैच के इंडियन इंजीनियरिंग सेवा के अधिकारी श्री कुमार का चयन भारत संचार सेवा पदक पुरस्कार के लिए हुआ है. यह पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर दूरसंचार के क्षेत्र में प्रतिवर्ष सर्वश्रेष्ठ अधिकारी को दिया जाता है. यह पुरस्कार संचार मंत्री द्वारा दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में दिया जाएगा.
इसके पूर्व के कार्यकाल में छपरा जिला को भारत नेट अथवा नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय स्तर पर कार्य प्रारंभ करने हेतु सराहा मिली थी.
श्री कुमार ने बताया कि जिले में दूरसंचार को और भी बेहतर करने के प्रयास किये जायेंगे, जल्द ही इसका असर उपभोक्ताओं को दिखने लगेगा.