आधार से जुड़ा आपका मोबाइल नंबर बदलना हो, आधार कार्ड में घर का पता या बदलना हो या सुधारना हो, या फिर नया आधार कार्ड ही बनवाना जैसा कोई काम हो तो परेशान होने की जरूरत बिलकु्ल नहीं है.
नये आधार कार्ड बनाने से लेकर आधार अपडेशन तक सब कुछ बेहद आसान है. बस जरूरत है धैर्य और उचित जानकारी की. बिहार की राजधानी पटना के इपीएफओ कार्यालय सहित कई अन्य आधार केंद्रों पर लोगों की भीड़ आधार कार्ड से जुड़े कार्यों के लेकर है. लेकिन आपको पता होना चाहिए कि अब आधार कार्डधारक अपना नाम, पता, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर इत्यादि घर बैठे अपडेट करा सकते हैं.
इसके अलावा एड्रेस प्रूफ के लिए आपके पास कोई वैलिड डॉक्यूमेंट प्रूफ नहीं है, जिससे आप आधार में पता अपडेट कर सकें तो ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई ( UIDAI) ने लोगों को यह सहूलियत दी है कि वे अपना मौजूदा पता तब भी अपडेट कर सकते हैं, जब उनके पास कोई एड्रेस प्रूफ के लिए दस्तावेज नहीं है.
इसके मुताबिक ये काम आप एक एड्रेस वेरिफायर की मदद से एड्रेस वैलिडेशन लेटर ऑनलाइन भेजकर कर सकते हैं. अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो उसे लिंक करा लेना काफी फायदेमंद रहता है. इसके लिए आपको किसी तरह के डॉक्युमेंट की जरूरत नहीं होती है. आप बायोमैट्रिक सत्यापन के जरिए ऐसा करा सकते हैं.