ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ एचएम का पुतला फूंका

ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ एचएम का पुतला फूंका

पानापुर: प्रखण्ड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय लगुनी टोला में कथित अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बुधवार को विद्यालय में ताला जड़ दिया एवं विद्यालय के एचएम का पुतला दहन किया. इससे पहले मंगलवार को ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन देकर विद्यालय में व्याप्त अनियमितता की अविलम्ब जांच करने की मांग की थी.

बीडीओ को दिए आवेदन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इस विद्यालय में 2013 के बाद से छात्रवृति का वितरण नही हुआ है. एमडीएम नही बनता है. शौचालय एवं दो मंजिले भवन का काम अभी तक अधूरा है. ग्रामीणों ने विद्यालय के एचएम पर आरोप लगाया है कि वे कभी कभार विद्यालय आते है एवं बीआरसी में ही बैठकर सरकारी योजनाओ की राशि का बन्दरबांट कर लेते है. ग्रामीणों ने बीडीओ से एचएम एवं विद्यालय की सचिव को अविलम्ब बदलने की मांग की है ताकि विद्यालय की व्यवस्था दुरुस्त हो सके.

हंगामे एवं पुतला दहन की खबर सुनकर संकुल समन्वयक धनंजय सिंह मौके पर पहुँचे एवं ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण टस से मस नही हुए. खबर लिखे जाने तक तालाबन्दी जारी है .

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें