लूट के गहनों और हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

लूट के गहनों और हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

छपरा: सारण पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. गड़खा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गड़खा थाना क्षेत्र के अलोनी में हुए जेवर लूटकांड में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के लगभग 1 किलो चांदी के जेवर, एक ऑटोमेटिक पिस्टल, 2 मैगजीन और 8 गोली बरामद की गई है.

सारण पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज ने अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद हुई प्रेस वार्ता में बताया कि 10 सितम्बर को गड़खा थानाक्षेत्र के आलोनी के पास आभूषण व्यवसायी सोनू कुमार से दो अपराधकर्मियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर चांदी का जेवर लूट लिया था. इस सन्दर्भ में व्यवसायी द्वारा गड़खा थाना में कांड संख्या-282/16, धारा-392 भा.द.वि के अंतर्गत मामला दर्ज कराया गया था. 

SONY DSC
बरामद सामान 

इस लूटकांड के बाद गड़खा थाना पुलिस द्वारा अपराधियों के धर-पकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में बुधवार को थानाक्षेत्र की पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अज्ञात अपराधी कमलापुर  NH-102 के पास लूटकांड को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.

आनन-फानन में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा और एस.आई सुनील कुमार सिंह दल-बल के साथ वहां पहुंचे. पुलिस को देखते ही लूट के फ़िराक में खड़े 4 मोटरसाइकिल सवार अपराधी भागने लगे. पुलिस ने इनमे से 2 अपराधियों को पकड़ लिया जबकि अन्य दो भागने में कामयाब रहे.

पकड़े गए अपराधी बिट्टू शेख उर्फ़ नईम, ग्राम-केशव पुर, थाना-थावे, गोपालगंज और पंकज कुमार ग्राम-बीबीपुर, थाना-गड़खा मुख्य रूप से लूटकांड में शामिल थे. इनके पास से पिस्तौल और मैगजीन बरामद हुई है साथ ही इन्ही दोनों के निशानदेही पर छपरा के साहेबगंज स्थित स्वर्ण आभूषणों का पॉलिस करने वाले एक दुकानदार आलोक सोनी, मुहल्ला-आर्यनगर, छपरा को भी गिरफ्तार किया गया जिसके पास से इनके द्वारा लुटे गए गहने बरामद हुए हैं.

गड़खा पुलिस लूटकांड में संलिप्त इन अपराधियों की अपराधिक पृष्ठभूमि खंगाल रही है एवं अन्य साथियों के गिरफ्तारी के लिए सघन पूछताछ कर रही है. गड़खा पुलिस ने इस सन्दर्भ में अपराधियों पर आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज कराया है.

पुरस्कृत होंगे पुलिसकर्मी

पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज ने कहा कि लूटकांड का उद्भेदन करने वाली टीम ने काफी त्वरित कारवाई करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की है. इस कारवाई में शामिल पुलिस टीम को पुलिस विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें