अमनौर: विगत एक वर्षों से फरार प्रेमी युगल ने शनिवार को अमनौर थाने ने आत्मसमर्पण कर दिया है. इस मामले में पुलिस पिछले कुछ दिनों से अपनी दबिश बनाये हुए थी, यही कारण है कि दोनों ने आत्मसमर्पण किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जनवरी 2015 में अमनौर से दोनों फरार हो गये थे. लड़की के पिता ने लड़के के खिलाफ अमनौर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
पुलिस ने बताया कि मढ़ौरा थाने के विक्रमपुर गाँव की लड़की अमनौर हाई स्कूल में पढने आती थी जहाँ उसे जीरादेई थाने के ठेपहाँ के युवक से मुलाकात हुई और दोनों में प्यार हो गया. प्यार इतना परवान चढ़ा की दोनों नें भागने का फैसला कर लिया.