मुम्बई: बॉलीवुड की प्रसिद्ध अदाकारा मनीषा कोईराला एक बार फिर फिल्मों में वापसी करने जा रही है. विगत कुछ दिनों से बीमार मनीषा कोईराला अब पूरी तरह से स्वस्थ्य है. मनीषा फिल्म ‘डिअर माया’ से अपने फ़िल्मी करियर में दुबारा वापसी करेंगी. फिल्म की शूटिंग इन दिनों शिमला में चल रही है.
बताते चले कि मनीषा ने 1991 में रिलीज़ सुपर हिट फिल्म सौदागर से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. अंतिम बार मनीषा 2012 में रिलीज़ भूत रिटर्न्स में नज़र आई थी.
A valid URL was not provided.