रसूलपुर: क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा महेन्द्रनाथ धाम (मेंहदार) मंदिर प्रांगण में कुछ शरारती लंगूरों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान मंदिर के सुरक्षाकर्मी समेत 7 लोग घायल हो गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार महेंद्र नाथ मंदिर में प्रायः लंगूर उपस्थित रहते हैं. शनिवार को कुछ शरारती लंगूर मंदिर परिसर में ज्यादा संख्या में पहुँच गए और श्रद्धालुओं को परेशान करने लगे. सुरक्षाकर्मी ने जब उन लंगूरों को वहां से हटाना चाहा तो लंगूर उत्पात मचाने लगे.
काफी मशक्कत के बाद उत्पाती लंगूरों को मंदिर परिसर से हटाया गया. इस अफरातफरी में सुरक्षाकर्मी समेत 7 लोग घायल हो गए.