छपरा: ठंड व शीतलहर ने आम जनजीवन के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई को भी बेहद प्रभावित किया है. पिछले कई दिनों से ज़िले के सभी विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित किया गया था.
इस बार भी बढ़ती ठंड को देखते हुए ज़िलाधिके ने ज़िले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में पांचवी कक्षा तक की पढ़ाई स्थगित कर दी है. जिसमें पहली से पांचवी कक्षा तक की पढ़ाई को 19 जनवरी तक स्थगित किया गया है. साथ ही ज़िले के सभी मध्य व उच्च विद्यालयों में शिक्षण कार्य 10 बजे दिन से तीन बजे पूर्वाह्न तक संचालित होगा.
इसके पूर्व भी बच्चों को ठंड से बचाने के लिए 16 जनवरी तक विद्यालयों में आठवीं तक की पढ़ाई स्थगित कर दी गयी थी.
लेकिन ठंड में कमी न आने के वजह से अब एक बार फिर से पठन पाठन को स्थगित करना पड़ा है.