शिल्पी पोखरा के सौंदर्यीकरण को लेकर 15 लाख स्वीकृत, जल्द शुरू होगा कार्य

शिल्पी पोखरा के सौंदर्यीकरण को लेकर 15 लाख स्वीकृत, जल्द शुरू होगा कार्य

Chhapra: शहर के बीचो-बीच बने शिल्पी पोखरा की तस्वीर अब बदलने वाली है. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत पहले चरण के कार्य में शिल्पी पोखरा की उड़ाही, साफ-सफाई एवं लेबलिंग का कार्य संपन्न होने के बाद अब दूसरे चरण में एक बार फिर इस पोखड़े के सौंदर्यीकरण को लेकर राज्य सरकार ने राशि का आवंटन कर दिया है.

शिल्पी पोखरा के सौंदरीकरण को लेकर राज्य सरकार ने तत्काल 15 लाख 35 हजार 877 रुपए की राशि आवंटित की है. वहीं इस पोखर के सौंदरीकरण को लेकर नगर निगम के आयुक्त द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर कुल 30 लाख 35 हजार 877 रुपए की राशि स्वीकृति प्रदान की गई है.

शहर के बीचो-बीच एकमात्र इस पोखरे को विकसित करने के लिए नगर निगम की प्रभारी महापौर रागिनी कुमारी और नगर आयुक्त द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे.

विगत वर्ष राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत इस पोखरे के जीर्णोधार कार्य प्रारंभ हुआ.

राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2019 में जलवायु परिवर्तन एवं वर्षाघात में कमी, भू गर्म जल की अत्यधिक दोहन, भू जल स्तर में गिरावट को लेकर जल जीवन हरियाली की परिकल्पना करते हुए इसकी शुरुआत की गई. इसके बाद सभी जल स्रोतों के जीर्णोधार का कार्य प्रारंभ हुआ.

इसी योजना के तहत नगर निगम के शिल्पी पोखड़े में प्रथम चरण का कार्य प्रारंभ हुआ. जिसमें पूरे पोखरे की साफ सफाई की गई यहां तक की पोखर के चारों तरफ फैले कचरे के अंबर को भी हटाया गया. जिसके लिए कुल 34 लाख 96 हजार 700 का कार्य कराया गया था. लेकिन यह राशि शिल्पी पोखर के सौंदर्यीकरण को लेकर पर्याप्त नहीं थी.

इसके बाद पुनः प्राथमिकता के साथ छपरा नगर निगम के आयुक्त द्वारा राज्य सरकार को पोखर के सौंदरीकरण को लेकर योजना बनाते हुए सरकार से स्वीकृति को लेकर भेजा गया. जिस पर सरकार ने अपनी स्वीकृति देते हुए पुनः 30 लाख 35 हजार 877 की स्वीकृति प्रदान की है. जिसमें प्रथम राशि के तौर पर तत्काल 15 लख रुपए की निकासी की स्वीकृति दी गई है जो कोषागार से की जाएगी.

बताते चले की शहर वासियों के लिए यह शिल्पी पोखर मुख्य पार्क के रूप में शामिल होने वाला है.

शिल्पी पोखरा के चारों तरफ कुर्सियां लोगों के टहलने के लिए पथ सहित घाट के निर्माण करने की भी योजना है. इसके साथ-साथ पोखर के चारों तरफ स्ट्रीट लाइट एवं बोटिंग सहित अन्य सौंदर्यीकरण के कार्य करने की योजना बनाई गई है. नगर निगम छपरा के द्वारा इस पोखर के निर्माण कार्य में तत्परता दिखाई जा रही है जिससे स्थानीय लोग काफी खुश है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें