नवरात्र: Rotaract Club Saran City ने लगाया निःशुल्क प्याऊ

नवरात्र: Rotaract Club Saran City ने लगाया निःशुल्क प्याऊ

Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी (Rotaract Club Saran City) के तत्वावधान में दहियावां में नवरात्र पर मेला घूमने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्याऊ की व्यवस्था की गई हैं. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सहायक जिलापाल न्यू जनरेशन श्याम बिहारी अग्रवाल ने फिता काटकर किया.

अपनें सम्बोधन में उन्होंने कहा कि मेला में पैदल चलते-चलते श्रद्धालु थक जातें हैं तथा उन्हें प्यास भी लग जातीं हैं इस वजह से मेला के अवसर पर प्याऊ नितान्त आवश्यकता हैं. रोट्रेक्ट क्लब सारण सीटी का कार्य सराहनीय हैं.

इस शिविर में अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, राज कुमार, उपाध्यक्ष महताब, सुधांशू कुमार कश्यप, संस्थापक सचिव टुन्ना सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, निशांत कुमार पांडेय, अवध बिहारी प्रसाद आदि ने सेवा प्रदान की.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें