मढ़ौरा: स्वर्ण व्यवसायी के घर गुरुवार की रात्रि डकैतों ने हथियार के बल पर लाखों की लूट कर ली. डकैतों ने महिलाओं और अन्य सदस्यों के साथ जमकर मारपीट भी की. डकैतों की पिटाई से कई लोग घायल है जिनका ईलाज अस्पताल में कराया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के गौरा ओपी के खबासी गाँव में स्वर्ण व्यवसायी जगलाल प्रसाद के घर दजनों की संख्या में अज्ञात डकैतों ने धावा बोल दिया और घर के सदस्यों के साथ मारपीट कर लाखों के स्वर्णाभूषण और अन्य सामान लूट लिए. गृह स्वामी ने बताया की 10 से 12 की संख्या में आये डकैतों ने लगभग 2 लाख मूल्य के सामानों को लूट लिया और फायरिंग करते आराम से चलते बने.
गौरा ओपी क्षेत्र में इन दिनों चोरी और डकैती की घटनाओं से लोगों में भय व्याप्त है. आपको बता दें कि घटनास्थल से गौरा ओपी महज आधा किमी दूरी पर स्थित है बावजूद इसके डकैत घंटों तक उत्पाद मचाते रहे और किसी को खबर नहीं हुई. घटना की सूचना पाकर पुलिस और डॉग स्कवायड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जाँच में जुट गयी.