लहलादपुर/एकमा: एकमा थाना क्षेत्र के फुचुटी गाँव में शुक्रवार को एक अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. शव फुचुटी गाँव से लगुनी गाँव की ओर जाने वाली ईटकरण सड़क के किनारे एक धान के खेत में फेंका हुआ था. देखने में मृतका किसी साधारण (मजदूर) परिवार की लग रही थी.
शव मिलने की बात फैलते ही उसे देखने के लिये लोगों की भीड़ जमा हो गयी. ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की है कि हत्या कही दूसरे जगह कर शव को यहाँ फेंक दिया गया है.
ग्रामीणों के अनुसार घटनास्थल के आधा किलोमीटर दूरी के अन्दर इससे पूर्व ऐसी दो-दो घटनाएँ हो चुकी हैं. जिनमे वर्ष 2009 में सेन्दुआर गाँव टोले बाँगला पर निवासी सिताराम महतो के 30 वर्षीय पुत्र की हत्या इसी घटनास्थल के करीब ही कर दी गई थी, जबकि वर्ष 2010 में दयालपुर गाँव निवासी राजेश्वर राम के पुत्र एवं पूर्व मुखिया केश्वर राम के भतीजा का शव भी यहीं मिला था.
घटना की सूचना पाकर एकमा के थानाध्यक्ष नीरज कुमार अपने दल-बल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है.