Chhapra: सारण पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे चार अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
मुफ्फसिल थाना पुलिस टीम को दिनांक- 17.09.23 को गुप्त सूचना मिली कि मिहिया स्थित नया नगरी फिल्ड के पास कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया। इनके पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक मैगजीन एवं चार मोबाइल को जप्त किया गया। इस संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड सं0-745 / 23, दिनांक-17.09. 23, धारा-399 / 402/411/412 भा0द0वि0 एवं 25 ( 1-बी) ए / 26/35 आर्म्स अधि० दर्ज किया गया है।
पकड़ाये अपराधियों के द्वारा मुफ्फसिल थाना कांड संख्या – 738 / 23 में मोबाइल लूट एवं मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-741/ 23 में मोटरसाइकिल चोरी करने की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इनके निशानदेही पर लूटी गई मोबाइल एवं चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। पुलिस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी कर रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:- 1. ऋषभ कुमार सिंह उर्फ कोहिनूर, पिता- दिलीप सिंह, सा०-शेरपुर, थाना-मुफ्फसिल, जिला- सारण |
2. आकाश सिंह, पिता-मनी सिंह, सा० शेरपुर, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण |
3. आकाश चौधरी, पिता कृष्णा चौधरी, सा० शेरपुर, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण |
4. ओमप्रकाश सिंह, स्व0 विक्रम सिंह, सा० घेघता, थाना-मुफ्फसिल, जिला- सारण |
गिरफ्तार अभियुक्त ओमप्रकाश सिंह का अब तक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-
1. गरखा थाना कांड संख्या- 177/ 22, दिनांक 26.03.22, धारा 392 भा०द० वि
2. नगर थाना कांड संख्या- 311/95, दिनांक 09.1195, धारा 364(ए) भा०द०वि
गिरफ्तार अभियुक्त आकाश सिंह एवं आकाश चौधरी का अब तक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-
1. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 738/23, दिनांक 16.09.23, धारा 392 भा० द०वि
2. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-741/23, दिनांक 17.09.23, धारा 379 भादवि ।
> गिरफ्तार अभियुक्त रूप सिंह का अब तक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-
1. परसा थाना कांड संख्या- 145/22, दिनांक 03.06.22 धारा 356/379/414 भा०द०वि |
2. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-400/22, दिनांक 02.06:22, धारा 356/379/414 भादवि ।
13. नगर थाना कांड संख्या-383/22, दिनांक 19.06.22 धारा 387 भादवि एवं 25(1-बी)/26/35 आर्म्स अधि0 |
जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :- देशी कट्टा -01, जिंदा कारतूस-03, मोबाइल- 04, मैगजीन – 01 एवं लूट गई मोबाइल – 01
चोरी की मोटरसाइकिल – 01
अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में पु०अ०नि० विकास कुमार सिंह, प्र०पु०अ०नि० सुजीत कुमार, मुफ्फसिल थाना एवं थाना के अन्य कर्मी थें ।