मांझी: प्रखंड के पूर्वी पंचायत में बूथ संख्या 318 से लेकर 330 तक कुल 13 मतदान केंद्रों पर आज मतदान हो रहा है.
विदित हो कि धोखाधड़ी के मामले में मांझी पूर्वी पंचायत के सुकटी नामक मुखिया प्रत्याशी की उम्मीदवारी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा रद्द कर दिए जाने के कारण पंचायत में पुनर्मतदान हो रहा है. सुकटी की उम्मीदवारी रद्द हो जाने के बाद अब कुल 11 मुखिया प्रत्याशी मैदान में हैं.
पुनर्मतदान के लिए पूर्वी पंचायत में सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट विशेष गश्ती दल समेत कई पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिला स्तर पर पुनर्मतदान के दिन देखरेख हेतु कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.
पुनर्मतदान सुबह 7 बजे से लेकर संध्या 5 बजे तक होगा, वहीं वोटों की गिनती 16 जून को सुबह 8 बजे से मांझी प्रखंड में बनाए गए मतगणना केंद्रों पर होगी.