विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Chhapra: सारण जिले के सुप्रसिद्व फार्मेसी इंस्टिट्यूट विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में बुधवार को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वी०आई०पी० ग्रुप के निदेशक सह रिविलगंज प्रखण्ड प्रमुख डॉ० राहुल राज के करकमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

ततपश्चात संस्थान के मेधावी विद्यार्थियों द्वारा तरह-तरह के संदेशप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इन बच्चों ने अपनी कलाकारी से उच्च रक्त चाप से होने वाली समस्याओं और जानलेवा बीमारियों के बारे में बताकर लोगो को जागृत किया।

मुख्य अतिथि डॉ० राहुल राज ने इन बच्चों के अथक परिश्रम और कलाकृतियों की सराहना करते हुए कहा कि आज के दिन का हम सभी के लिए विशेष महत्व है। दुनिया में बहुत से लोग ऐसे हैं जो जानकारी के अभाव में स्वास्थ्य के प्रति सजग नहीं रहते है और अंततः गंभीर जानलेवा बीमारी के शिकार हो जाते हैं। ऐसे लोगो को ये दिन याद कराने, उन्हें उच्च रक्त चाप से बचाने व उसके लक्षण के बारे में अवगत कराने का है।

संस्थान के संचालक तथा शिक्षकों ने भी अपने वाचन के दौरान उच्च रक्त चाप के कारण, लक्षण तथा उससे बचाव की दिशा पर प्रकाश डालते हुए लोगो को बताया। उन्होंने यह भी बताया कि उच्च रक्त चाप हमारे सेहत के लिए कितना खतरनाक है तथा समय-समय पर हमें अपने रक्त चाप की माप करते रहनी चाहिए और उनके अनुरूप खान-पान में भी परहेज करना चाहिए एवं नियमित रूप से टहलना एवं व्यायाम करना चाहिए।

कार्यक्रम में इंस्टिट्यूट के संचालक, शिक्षकों, विद्यार्थियों समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थें।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें