मांझी पुल के समीप कार से शराब तस्करी में एक गिरफ्तार, कार जब्त

मांझी पुल के समीप कार से शराब तस्करी में एक गिरफ्तार, कार जब्त

Manjhi: मांझी पुलिस जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ से शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही तस्करी में उपयोग होने वाली एक कार को भी जब्त किया गया है.
इस दैरान दो और तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग गये.
गिरफ्तार तस्कर उतर प्रदेश के बलिया जिले के सहतवार गांव निवासी स्वर्गीय राम जी सिंह का पुत्र भृगुनाथ सिंह बताया जाता है.

थानाघ्यक्ष अनुज कुमार पंडाये ने बताया कि जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ पर वाहन चेकिंग चल रही थी. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश से आ रहे कार की सघन तलाशी ली. जांच के दौरान कार के अंदर से शराब बरामद की गयी. जांच के दौरान ही दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे.
साथ ही एक को गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार व्यक्ति ने पुलिस को कई तस्करों तथा शराब के कारोबारियों की जानकारी दी है. बरामद शराब की मात्रा लगभग 45 लीटर बतायी जाती हैं. ईस मामले में पकड़े गये तस्करके विरुद्ध नई उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

वाहन चेकिंग में लालू प्रसाद मल्लाह, शिव शंकर दुबे, विमलेश कुमार के अलावा बड़ी संख्या मे पुलिसकर्मी मौजूद थे.

0Shares
Prev 1 of 239 Next
Prev 1 of 239 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें