पैक्स निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न, 65% हुआ मतदान

पैक्स निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न, 65% हुआ मतदान

Taraiya: तरैया थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा में पैक्स निर्वाचन के लिए मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. बुनियादी मध्य विद्यालय पोखरेड़ा में मतदान के लिए पांच मतदान केंद्र बनाए गए थे. मंगलवार को सुबह से ही बरसात शुरू हो गया. लेकिन बरसात में भी मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ. पानी में भीग कर मतदाता वोट किये और मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.

ज्ञातव्य हो कि पैक्स अध्यक्ष के लिए तीन एवं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद पर एक्कीस उम्मीदवार थे जिनके लिए दो हजार अट्ठारह मतदाताओं को मतदान करना था. जिसमें 1320 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 65.40% मतदान हुआ. सुरक्षा के दृष्टिकोण से मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद ठाकुर, सुनील कुमार द्विवेदी, थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, एसआई प्रेम कुमार तिवारी और अगस्त सिंह व अन्य तैनात थे.

एसडीओ विनोद कुमार तिवारी एवं डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने विधि व्यवस्था का जायजा लिया. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. जिसके बाद मतगणना की गई.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें