पंचायत उपचुनाव के लिए कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

पंचायत उपचुनाव के लिए कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

Chhapra: आगामी आठ जुलाई को आयोजित होने वाले पंचायत उपचुनाव के लिए कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण सोमवार को ललित नारायण ब्राह्मण उच्च विद्यालय में संपन्न हुआ. कुल 1136 कर्मियों का प्रथम स्तरीय प्रशिक्षण हुआ.

जिसमें पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारी समेत दंडाधिकारी और पेट्रोलिंग सह संग्रह पदाधिकारी शामिल थे. प्रशिक्षण देने के लिए कुल 22 मास्टर ट्रेनर जहां 10 कमरों में लगाये गये थे. वहीं प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी जिला श्रम पदाधिकारी रमेश कमल रत्नम, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी नरेंद्र मोहन झा, पंचायती राज प्रशिक्षण कालेज के व्याख्याता सचिदानंद प्रसाद व नित्यानंद पांडेय ने भी अलग-अलग कमरों में तकनीकी जानकारियां दीं.

श्री रत्नम ने बताया कि पंचायत उपचुनाव ईवीएम के द्वारा कराया जाना है. लिहाजा प्रत्येक स्तर के कर्मी को ईवीएम संचालन का प्रशिक्षण विस्तार से दिया गया. वहीं उन्हें व्यावहारिक स्तर का टिप्स देते हुए विशेष तौर पर चुनाव आयोग से प्राप्त निर्देशों और आचार संहिता की जानकारी दी गयी.

प्रशिक्षण के सफल संचालन में प्रशिक्षण कोषांग के अनिल कुमार शर्मा, मणीकांत तिवारी, प्रवीण कुमार, सुनील कुमार, नदीम अहमद, शशिभूषण शाही, सुबोध चौधरी, अंबदत्त गुंजन, शुभनारायण ओझा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें