विद्यालय प्रधानों की बैठक में दिए गए कई निर्देश

विद्यालय प्रधानों की बैठक में दिए गए कई निर्देश

जलालपुर: प्रखंड के उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय जलालपुर के सभागार में 114 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के विद्यालय प्रधानों की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता बीईओ राजेंद्र राम ने की |उन्होंने उपस्थित प्रधानों को कई निर्देश दिए तथा कई विभागीय पत्रों का हवाला देते हुए कहा कि 16 अगस्त से विद्यालय का पठन-पाठन शुरू हुआ है |जिसमें प्रतिदिन 50% छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए |सभी उपस्थित छात्र मास्क लगाएं तथा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए विद्यालय में पठन-पाठन करें| विद्यालय प्रधान यह सुनिश्चित करें कि हर कमरे का सैनिटाइजेशन पूर्ण कर लिया गया है |शौचालय तथा पेयजल आदि स्रोतों के साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए|

विद्यालय में साफ-सफाई अति महत्वपूर्ण है वही बीआरपी इंसाफ अली ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड के लिए विद्यालय प्रधान पांच छात्रो का आईडिया पोस्ट करें |वरीय शिक्षक मणीन्द्र पांडेय ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार दो दिनों के अंदर सभी शिक्षक पंचायत चुनाव के लिए ईम्पलाई इंफॉर्मेशन 2 दिनों के अंदर भरकर बीआरसी में उपलब्ध कराएं| वहीं उन्होंने बताया कि डायस फॉर्म में क ई अपडेट जानकारिया डालनी है |जिसके लिए सभी विद्यालय प्रधान बीआरसी कंप्यूटर ऑपरेटर से संपर्क कर उसका निवारण करें| बैठक में कैच अप सहित क ई अन्य कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए |मौके पर समन्वयक राजीव रंजन पांडेय , हरिनारायण सिंह ,प्रभुनाथ पंडित, मनीष कुमार, प्रधानाध्यापक जितेंद्र मिश्र, उमेश कुमार सिंह, शैलेन्द्र सिंह,उमेश कुमार यादव ,मुकेश तिवारी, उत्तम शाह अखिलेश्वर पांडेय, शिक्षक नेता दिलीप कुमार सिंह ,सुरेंद्र राम ,बसंत प्रसाद ,सत्यनारायण शाह ,सुरेश कुमार सिंह ,अंबस्ट गुंजन, भूपेंद्र सिंह सहित सभी प्रधान उपस्थित थे

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें