छपरा शहर को जलजमाव से मुक्ति हेतु लिया गया कठोर निर्णय, पढ़िये

छपरा शहर को जलजमाव से मुक्ति हेतु लिया गया कठोर निर्णय, पढ़िये

सारण जिला के नहरों एवं तटबंधों की सड़कों पर पक्की सड़क बनाने का प्रस्ताव बनावें

Chhapra:  जिलास्तरीय विकास एवं समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक दूसरे दिन भी जारी रही। इसके पूर्व 16 अगस्त 2021 को बैठक के पहले दिन दिशा के अध्यक्ष महोदय के द्वारा अनेकानेक निर्णय एवं निदेश संबंधित पदाधिकारीगण को दिया गया था।
आज की बैठक में सर्वप्रथम खनन विभाग के द्वारा जन कल्याण योजनाओं के तहत् किये जा रहे कार्याें की जानकारी ली गयी। इस संबंध में बताया गया कि सदर अस्पताल के अंदर एवं बाहर सौन्दर्यीकरण कार्य करने के साथ नवोदय विद्यालय मे ंसभागार बनाने का एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। अवैध खनन के रोकथाम के क्रम में अबतक परिवहन विभाग के द्वारा 12 करोड़ एवं खनन विभाग के द्वारा 9 करोड़ दण्ड की वसूली कर सरकारी खजाना में जमा किये जाने की जानकारी दी गयी।


जिलाधिकारी महोदय ने अबतक कुल दो करोड़ रुपये मूल्य के जप्त बालू के विक्री किये जाने की जानकारी देते हुए बताया गया कि जिला के कुल बारह चिन्हित जगहोें पर सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर उजला एवं पीला जप्त बालू का बिक्रय किया जा रहा है।
जिला के विभिन्न विभागों के भूमि पर अतिक्रमण का मामला जोरदार तरीके से विभिन्न विधायकगणों के द्वारा उठाया गया। बताया गया कि अवैध अतिक्रमण के कारण जल निकासी नहीं हो पा रही है, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में आबादी प्रभावित हो रही है। इस पर नालों पर अवैध संरचनाओं को तोड़ने का निदेष अध्यक्ष महोदय के द्वारा दिया गया। नाले के संबंध में जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि इस संबंध में जनजागृति की आवश्यकता है। छोटा घर बनाने वाले पानी निकासी हेतु घरों में शाॅकपीट का निर्माण कर सकते है। बड़े-बड़े भवन के निर्माण करने वालों को भी जल निकासी के लिए योजना स्वीकृत करानी चाहिए।
अध्यक्ष महोदय ने राष्ट्रीय राज्य मार्गों के किनारें अवैध निर्माण के तहत लाईन होटल, बिल्डिंग बनाने वाले पर कार्रवाई करने का निदेश दिया। जिलाधिकारी महोदय ने अतिक्रमण पर जानकारी देते हुए बताया गया कि सरकार के तरफ से अतिक्रमण हटाने हेेतु लगातार निदेश प्राप्त हो रहा है। इसके फलाफल में अतिक्रमणवाद चलाकर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जाधारियों पर लगातार कार्रवाई कर अवैध संरचनाओं को तोड़ा जा रहा है। आगे भी अवैध कब्जाधारियों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। अबतक इस संबंध में राजस्व कर्मचारी की कमी आड़े आ रही थी। अब सरकार के स्तर पर रिक्त पदों को भर दिया गया है। जिसके चलते अतिक्रमण पर कार्रवाई और तेज कर दी जाएगी।
बैठक में एक महत्वपूर्ण निदेश के क्रम में अध्यक्ष महोदय के द्वारा सड़क निर्माण से संबंधित सभी कार्य विभागों के कार्यपालक अभियंता को सड़क निर्माण के क्रम में सड़क के किनारे जगह नहीं छोड़ने का निदेश दिया गया। कहा गया कि वे पूरी जगहों पर सड़के बनावें तथा किनारे में नाला का निर्माण करवायें ताकि सड़क किनारे अतिक्रमण नही किया जा सके। नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण की पहचान हेतु प्रत्येक वार्ड में अमीन के साथ कमिटि बना देेने की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि यह कमिटि अतिक्रमण के संबंध में अपना प्रतिवेदन नगर निगम को सौपेंगी। तत्पश्चात नगर निगम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगी।
अध्यक्ष महोदय के द्वारा बस पड़ाव में बगैर सुविधा के जबरन वसूली पर गंभीर चर्चा की गयी। सर्वसम्मति से वैसे सभी बस पड़ाव की नीलामी निरस्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया जहाँ नाममात्र की भी बस पड़ाव हेतु सुविधा नही है। साथ ही निर्णय लिया गया कि प्रर्याप्त स्थान वाले जगहों को चिन्हित कर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के बाद ही नीलामी की कार्रवाई की जाय।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की समीक्षा में अग्रणी बैंक प्रबंधक ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत् कुल 80,453 लोगों ने आवेदन दिया था जिसमें 78,441 लोगों का आवेदन स्वीकृत कर कुल 5 करोड़ 38 लाख ऋण दिया गया है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृतीय फेज के तहत जिला में कुल 500 किलोमीटर सड़क बनाने का प्रस्ताव देने की बात अधीक्षण अभियंता के द्वारा बताई गयी। जिले में सभी तटबंधों पर एवं नहरों के किनारे पक्की सड़क बनाने का प्रस्ताव तैयार करने का भी निदेष माननीय अध्यक्ष महोदय के द्वारा दिया गया। अंत में बाढ़ से संबंधित अद्यतन स्थिति की जानकारी जिलाधिकारी महोदय की द्वारा बताया गया कि गंगा नदी मे बढ़े जलस्तर के कारण तरैया, मकेर, पानापुर, रिविलगंज, सदर छपरा, गरखा, दिघवारा, दरियापुर एवं सोनपुर प्रखंड प्रभावित हुए है। जिलाधिकारी ने बताया कि अबतक 19 पंचायत पूर्ण रुप से एवं 40 पंचायत आंशिक रुप से बाढ़ से प्रभावित हुई है। अबतक कुल 1,98,625 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए है। जिले मेें कुल 27 सामुदायिक रसोई चलाए जा रहे है। जिसमे अबतक कुल 61,683 लोग भोजन कर चुके है। 8493 पाॅलीथीन शीट वितरित किया जा चुका है। जिसको भी आवश्यकता होगी उन्हें पाॅलीथीन शीट उपलब्ध कराया जाएगा। आम जन की सुविधा हेतु 203 नावों को चलाये जाने की जानकारी दी गयी। बताया गया कि गंगा नदी के जलस्तर में लगातार कमी दर्ज की जा रही है।
आज की बैठक में दिषा के उपाध्यक्ष माननीय सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल के साथ माननीय विधायकगण, जिला परिषद् अध्यक्षा, महापौर नगर निगम, छपरा, नगर आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त के साथ सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें