सारण: बिहार पुलिस की बदहाली का हाल, देखिये विडियो

मांझी: बिहार पुलिस की बदहाली का हाल यह है कि थाने टपक रहे हैं. वीडियो सारण जिले के मांझी थाना का है, जहां पुलिसकर्मियों के बैठने की जगह पर बारिश की पानी लगातार टपक रही है. ऐसे में जैसे तैसे पुलिसकर्मी बैठ कर अपना काम कर रहे हैं. ऐसे में अगर पुलिसकर्मियों से किसी कार्य में देरी होती है तो लोग पुलिस के ही कार्यशैली पर सवाल उठाते हैं.

मांझी थाना का भवन सुविधायुक्त नहीं है. अधिकांश कमरे भी जर्जर हालत में है. बारिश के दिनों में कमरों में पानी टपक रहा है. ऐसे में पुलिसकर्मियों के लिए भी पर्याप्त सुविधाएं नही हैं. रहने वाले रूम में भी पानी भर गया है. थाने में पुलिसकर्मियों ने किसी तरीके से पुलिसकर्मी टेबल पर रखे कागजात को पानी से भीगने से बचाने के लिए प्लास्टिक से छिपा रखा है.

देखिये विडियो…

0Shares
Prev 1 of 246 Next
Prev 1 of 246 Next