सात सौ ग्यारह यात्रियों का जत्था 27 जून होगा बाबा अमरनाथ के दर्शनों के लिए रवाना
Jaipur: इस बार बाबा श्री अमरनाथ के दर्शन 29 जून से शुरू होंगे। बाबा श्री अमरनाथ यात्रा पिछले 33 वर्षों से गोयल परिवार द्वारा कराई जा रही है। इस यात्रा का संचालन राजकुमार गोयल व गंगा गोयल कर रहीं हैं। इस बार यह यात्रा 27 जून से कराई जा रही है। इस यात्रा को लेकर सभी यात्रियों में काफी उत्साह है।
संचालन राजकुमार गोयल व गंगा गोयल ने बताया कि यात्रा में 711 यात्रियों का जत्था 27 जून 2024 को प्रातः 6 बजे गोयल निवास पंचशील मार्ग सी-स्कीम जयपुर से रवाना होकर मोती डूंगरी गणेश जी के दर्शन कर भोले बाबा के जयकारों के साथ रवाना होगा। आगे बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन करते हुए श्री सालासर हनुमान जी के दर्शन करके देशनोक करणी माता के दर्शन कर के रात्रि विश्राम होगा। प्रातः अमृतसर के लिए रवाना होंगे वहां जलियांवाला बाग और स्वर्ण मंदिर के दर्शन कर के हिमाचल में चिंतपूर्णी माता के रात्रि विश्राम होगा। ज्वाला माता, चामुंडा माता, कांगड़ा माता के दर्शन कर वहीं पर रात्रि विश्राम होगा। प्रातः कटरा के लिए रवाना होंगे वहां माता वैष्णो देवी के दर्शन कर यात्रा बालटाल 2 जुलाई की रात्रि को पहुंचेगी और 3 व 4 जुलाई 2024 को बाबा अमरनाथ के दर्शन करने के पश्चात 5 जुलाई को जयपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।