नई दिल्ली: PUBG एक खतरनाक गेम बन गया है, जिसने अब तक कई जान ले ली है. अब इस गेम से हरियाणा के एक लड़के की सुसाइड की खबर आई है. हरियाणा के जींद की शिवपुरी कॉलोनी में शनिवार रात एक एएसआई के 17 साल बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले एक साल से ज़्यादातर समय मोबाइल के साथ ही बिताता था. एक महीने पहले ही परिजनों को पता चला कि वह मोबाइल पर पबजी गेम खेलता है. उन्होंने बताया कि परिजनों ने कई बार उससे मोबाइल गेम खेलने के लिए मना भी किया लेकिन वह नहीं माना. तरसेम रात को 12-12 बजे तक गेम खेलता रहता था.