Chhapra: JEE MAIN का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार की परीक्षा में छपरा के राजेंद्र सरोवर स्थित अवंती क्लासेज के बच्चों ने इस परीक्षा में परचम लहराते हुए संस्थान का नाम रौशन किया है.

अवंती क्लासेज के छात्र योगेश राज को 98.4 परसेंटाइल व देश में 18211 रैंक मिला है. वहीं आयुष भास्कर को 98.3 परसेंटाइल अर्जित हुए हैं. आयुष को देशभर में 19110 रैंक मिला है. इसी तरह दिव्यारा श्रीवास्तव को 95.71 परसेंटाइल व 48110 रैंक अर्जित हुए है. वहीं आस्था को 87.8 परसेंटाइल अंक अर्जित हुए है. आस्था को देश भर में 68711 वां रैंक मिला है.

अब ये सभी 27 मई को जेईई एडवांस की परीक्षा देंगे.छात्रों की सफलता पर संस्थान के प्रबंधक ने उन्हें शुभकामनाएं दी.