इसुआपुर में आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता बैठक संपन्न

इसुआपुर में आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता बैठक संपन्न

इसुआपुर में आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता बैठक संपन्न

इसुआपुर: इसुआपुर में आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता बैठक संपन्न हुई. जिसमें दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पार्टी के जोनल प्रभारी सुशील सिंह ने कहा कि अगर बिहार में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो दिल्ली और पंजाब की तरह बिहार में भी हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. स्कूली व्यवस्था ठीक किया जाएगा तथा स्कूलों में सीसी कैमरे लगाए जाएंगे. पीने के लिये साफ पानी दिया जाएगा. 18 वर्ष से ऊपर के महिलाओं को 1000 स्त्री भत्ता दिया जाएगा.

मुफ्त इलाज मुफ्त टेस्ट मोहल्ला क्लीनिक और वर्ल्ड क्लास सरकारी अस्पताल बनाया जाएगा. बेरोजगार युवाओं को प्रतिमा 3000 रूपए दिया जाएगा. वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क पसंद की तीर्थ यात्रा कराई जाएगी.

राशन की डोर स्तेप डिलीवरी किया जाएगा, पेंशन 2500 किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बिहार में भी बदले हुए सरकार की चाहत रखती है. इसलिए विकल्प के रूप में मात्र एक ही पार्टी है आम आदमी पार्टी.

इस अवसर पर जोनल सहप्रभारी आशुतोष सिग्रीवाल, जिला प्रभारी अमित कुमार सिंह, विधानसभा प्रभारी तरैया मनोरंजन सिंह, प्रखंड प्रभारी तरैया जितेंद्र यादव, किसान प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीकांत सिंह, प्रखंड प्रभारी मढ़ौरा वीरेंद्र यादव, प्रखंड प्रभारी इसुआपुर राजा पेंटर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें