छपरा: इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान कदाचार में लिप्त 04 छात्रो को निष्कासित किया गया. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि पीआर काॅलेज सोनपुर में कदाचार में सहयोग करने के कारण 5 वीक्षकों को हटाकर उनके विरूद्ध परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.
जिलाधिकारी ने बताया कि सदर अनुमंडल के अन्तर्गत मध्य विद्यालय खैरा से 02, सोनपुर अनुमंडल के अन्तर्गत रामसुन्दर दास महिला काॅलेज में 01, उच्च विद्यालय पहाड़ी चक सोनपुर से 01 छात्र को कदाचार में लिप्त रहने के कारण निष्कासित किया गया.
A valid URL was not provided.