सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में संवीक्षा के बाद 18 प्रत्याशी मैदान में

सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में संवीक्षा के बाद 18 प्रत्याशी मैदान में

छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के नामांकन की मंगलवार को संवीक्षा की गयी. संवीक्षा के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह-आयुक्त सारण प्रमंडल नर्मदेश्वर लाल ने बताया कि पप्पू यति, जवान किसान मोर्चा सहित चार अभ्यर्थियों का नामांकन अस्वीकृत कर दिया गया.

आयुक्त ने बताया कि नन्द किशोर ओझा, (निर्दलीय), सीमा कुमारी, (निर्दलीय), बिरेन्द्र यादव, (निर्दलीय) का नामांकन संवीक्षा के क्रम में अस्वीकृत कर दिया गया. उन्होंने बताया कि नामांकन की समीक्षा के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक विनय कुमार, भाoप्रoसेo भी उपस्थित थे.

आयुक्त ने बताया कि संवीक्षा के क्रम में कुल 18 अभ्यिर्थियों का नामांकन सही पाया गया है. जिनमें…

1. महाचन्द्र प्रसाद सिंह, राजग
2. वीरेन्द्र नारायण यादव, जदयू
3. परवेज आलम, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
4. ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी, निर्दलीय
5. अनिल कुमार प्रसाद, निर्दलीय
6. अतुल कुमार तिवारी, निर्दलीय
7. अविनाश कुमार पाण्डेय, निर्दलीय
8. दिनेश कुमार सिंह, निर्दलीय
9. इं. जयप्रकाश सिंह, निर्दलीय
10. लालू प्रसाद यादव, निर्दलीय
11. सुधीर कुमार सिंह, निर्दलीय
12. अभय कुमार निर्दलीय
13. अभिनव श्रीवास्तव, निर्दलीय
14. कुमार संतोष, निर्दलीय
15. मोo हारूण, निर्दलीय
16. सब्बीर अहमद, निर्दलीय
17. संतोष कुमार निर्दलीय
18. सतेन्द्र प्रताप सिंह, निर्दलीय शामिल है.

स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव: नियुक्त किये गये प्रेक्षक

संवीक्षा के दौरान सहायक निर्वाचन पदाधिकारी-सह-आयुक्त के सचिव राजेश कुमार, उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी केoकेo पाठक, अवर निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार, आयुक्त कार्यालय के प्रशाखा पदाधिकारी प्रभात कुमार सिंह एवं अनिल कुमार सिन्हा उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें